फ्रेंड्स, जाह्नवी कपूर के नयन नक्श श्रीदेवी से भले ही मेल ना खाते हो लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं उनमें अपनी मां की झलक दिखती है। जाह्नवी के ये लुक्स और स्टाइल बार बार श्रीदेवी की याद दिलाते हैं।
इस साडी में जाह्नवी काफी सुंदर लग रही है। येलो साडी श्रीदेवी पर भी बहुत अच्छी लगत थी। श्रीदेवी का स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस बहुत कमाल का था।
कांजीवरम साड़ियां श्रीदेवी पर बहुत जचती थीं, जाह्नवी ज्यादा साड़ियां नहीं पहनती लेकिन जब ये साड़ी जाह्नवी ने पहनी तो हर कोई भावुक हो गया।
कुर्ती के साथ फ्लोरल दुपट्टा वैसे तो बहुत कॉमन चॉइस है लेकिन जब जाह्नवी ने इस बिल्कुल श्रीदेवी की स्टाइल में पहना तो जाह्नवी बहुत सुंदर और भावुक लगीं। श्रीदेवी बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री थीं जिन्हें कभी भी भूल पाना मुमकिन नही है।
श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी को हाल ही में अपनी मम्मी का य स्टाइलिश ट्रैक पैंट पहने दिखी, इस पैंट को श्रीदेवी ने कई बार एयरपोर्ट या जिम के लिए कैरी किया था।
अपनी मां के पहने हुए कपड़ों से किसी भी बेटी को भावनात्मक लगाव होता ही है। जन्हवी और खुशी भी इन पलों में भावुक हुए बिना नहीं रह पाती होंगी।
____________
क्या आप सोल्व कर सकते हैं इस पेंचीदा मर्डर मिस्ट्री को
इस तरह जानिये कि आपका मोबाइल नंबर आपके लिए भाग्यशाली है या नहीं
एक हाई प्रोफाइल शादी में सिर्फ 50 रूपए के लिए राखी सावंत ने किया था ये काम
हाइट कम है तो साड़ी पहनते समय रखें इन बातों का ख्याल
ऑफिस देर से पहुँचने पर बॉस ने दी लड़की को दिल दहला देने वाली सजा
No comments:
Post a Comment