फ्रेंड्स, बॉलीवुड अभिनेत्रियों में फैशन और स्टाइल से ही ग्लैमर की चका चौंध है। लेकिन फैशन के मामले में केवल नई अभिनेत्रियां नहीं बल्कि पुरानी अभिनेत्रियां भी अवेयर रहती है।
आप शबाना आज़मी को देखेंगे तो यही कहेंगे।
शबाना आज़मी 68 साल की उम्र में भी बेहद फिट और खूबसूरत नजर आती है। वो सिर्फ अपने लुक्स और मेकअप ही नहीं फिटनेस का भी ख्याल रखती है।
शबाना आजमी ने सन् 74 में अंकुर फिल्म से अभिनय की शुरुआत की थी। उसके बाद एक के बाद एक कई सफल फिल्में की।
नीरजा फिल्म में सोनम कपूर की मां का किरदार भी शबाना न बेहद खूबसूरती से निभाया था। शबाना अभिनय के साथ समाज सेविका भी है।
शबाना आजमी सन् 97 से लेकर 2003 तक राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी है।
जावेद अख्तर से शादी के बाद वो सुखी वैवाहिक जीवन भी जी रही है और सोशल एक्टिविस्ट, एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही है।
अपने जीवन इतनी व्यस्त होने के बाद भी उनके चेहरे पर थकान या बुढ़ापा नहीं दिखने देती।
__________________
जब सपने में दीखते हों अनजान चेहरे, क्या होता है इनका मतलब
-------------------------------------
Casino Site - Lucky Club
ReplyDeleteA great selection of games from major suppliers such as Mega Cat Studios, Evolution Gaming, NetEnt and Microgaming. Get a 50% deposit bonus and Rating: 카지노사이트luckclub 4.2 · Review by Lucky Club