फ्रेंड्स, ड्रेस कोई भी हो स्टाइल कैसा भी हो खूबसूरत दिखने के लिए जरूरी है कि आप ने जो भी पहना है उसमे आप का कॉन्फिडेंस निखर कर सामने आये। कॉन्फिडेंस और अट्रेक्शन के लिए जरूरी है कि आप चेहरे के साथ-साथ हाथ पैरों के लुक पर भी ध्यान दें। हाथों का लुक निखारने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है मेहंदी। मेहंदी के खूबसूरत डिजाइंस जब हाथों पर रचते हैं तो मेमन ख़ुशी से झूम उठता है।
मेहंदी के रंग और खुशबू मन को जितनी ख़ुशी देते हैं, खूबसूरत डिजाइंस भी उतनी ही ख़ुशी देते हैं। गोरे-गोरे हाथों पर लगे सुन्दर डिजाइन हर किसी का डिजाइन अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं। मेहंदी की रौनक तभी है जब ख़ूबसूरती और करीने से डिजाइन बनाकर रचाई गयी हो। आज आप देखेंगे मेहंदी के कुछ दिलकश डिजाइन जिनसे आपका मन भी खुश हो जायेगा।
मोर की तरह-तरह की आकृतियों से बनायीं गयी मेहंदी डिजाइंस हमेशा से ही पॉपुलर रही है। इस तरह का डिजाइन बारीकी से लगाया जाये तो बहुत अच्छा लगता है।
इस डिजाइन में मेहंदी को बारीक न लगाकर मोटा-मोटा लगाया गया है। ऐसे डिजाइन रचने के बाद अच्छे लगते हैं। और हाथों पर ज्यादा दिनों तक टिके रहते हैं। मेहंदी का ये डिजाइन अरेबिक मेहंदी से मिलता जुलता है। इसमें खूबसूरत फूल, पत्तियां और बूटे हाथ पर लगाकर घना डिजाइन बनाया गया है।
ये डिजाइन थोड़ा अलग हटकर है, इस डिजाइन में बारीक मेहंदी लगायी गयी है। अगर हाथों का रंग गोरा है तो बारीक डिजाइन बहुत अच्छे लगते हैं।
इस डिजाइन में कलाई से लेकर उँगलियों तक मेहंदी से फूल और बूटियां बनायीं गयी हैं। जिनको मोटी कोन से आउटलाइन किया गया है। ऐसा डिजाइन हाथ पर होगा तो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेगा।
मेहंदी लगाने का शौक चढ़ा हो तो पार्टी या त्योहारों जैसे मौके का इंतज़ार नहीं किया जा सकता। गर्मियों के मौसम में तो वैसे भी मेहंदी ठंडक का एहसास देती है। तो क्यों न ऐसे सुन्दर डिजाइन बनाकर मेहंदी रचाई जाये कि ठंडक भी दे और ख़ूबसूरती भी बढ़ाये।
-------------------
------------------
No comments:
Post a Comment