अनूप सोनी की रियल लाइफ काफी उतार चढ़ावों से गुजरी है। अनूप सोनी और जूही बब्बर की मुलाकात नादिरा बब्बर के एक प्ले के दौरान हुई थी। उस समय अनूप शादी शुदा थे, अनूप सोनी ने अपनी पत्नी ऋतू सोनी को तलाक देकर बॉलीवुड अभिनेता और सांसद राज बब्बर और नादिरा बब्बर की बेटी जूही बब्बर से 14 मार्च 2011 में शादी कर ली थी। जूही की भी ये दूसरी शादी थी। जूही की पहली शादी डायरेक्टर बिजॉय नांबियार से 2007 में हुई थी। जिनसे उनका तलाक 2009 में हो चुका था।
अनूप की पहली पत्नी से दो बेटियां हैं। और जूही बब्बर से एक बेटा है जिसका जन्म 2012 में हुआ था।
जूही बब्बर ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत 2005 में सोनू निगम के साथ 'काश आप हमारे होते' से की थी। फिल्म नहीं चली और भी कई फिल्में करने के बाद भी जूही का करियर नहीं चला। इसके बाद जूही ने थिएटर का रुख किया, और अपनी माँ नादिरा के साथ कई प्ले किये।
फिलहाल पंद्रह साल बाद जूही अब बड़े परदे पर 'अय्यारी' में नज़र आ रही हैं जिसमे वो मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में उनका किरदार भले ही छोटा है लेकिन उनका अंदाज़ बेहद खास है।
---------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
-----------------
No comments:
Post a Comment