ये घटना फिलीपींस के पलावन आइलैंड की है, जहाँ एक मछुआरा रोज मछली पकड़ने जाता था। एक दिन ये मछुआरा जब मछलियां पकड़ रहा था तो समुद्र में जोर का तूफान आया जिसमें मछुआरा फंस गया। इस दौरान एक पत्थर के सहारे टिककर उस मछुआरे ने अपनी जान बचाई। जब तूफान थम गया तो वह उस पत्थर को अपना लक्की चार्म मानकर अपने घर ले आया, और उसे अपने पलंग के नीचे रख दिया। उसका मानना था की आज उसकी जान सिर्फ इस पत्थर की वजह से बच पायी है। अब हुआ ये कि जिस पत्थर को वो मामूली समझ कर उठा लाया उस की वजह से ये मछुआरा अब करोड़पति बन गया।
पूरे 10 साल तक वो पत्थर मछुआरे के पलंग के नीचे रखा रहा। अचानक एक दिन मछुआरे के घर में आग लग गई और पड़ोस की भीड़ जमा हो गयी तो उसके घर के नजदीक ही खड़े एक टूरिस्ट ऑफिसर एलीन सिंथिया मगैय की नजर इस पत्थर पर पड़ गयी। उन्होंने मछुआरे को बताया कि ये कोई साधारण पत्थर नहीं है ये एक विशाल बहुमूल्य मोती है जिसका वजन 34 किलोग्राम था।
मछुआरे को जब पता चला तो उसने इस पत्थर को बेच दिया जिसकी कीमत करीब 6 अरब 53 करोड़ रुपए आंकी गई। इस तरह एक पत्थर ने एक साधारण व्यक्ति को अरबपति बना दिया।
------------------------------------------
No comments:
Post a Comment