फ्रेंड्स, शादी की पार्टीज में सभी महिलाओं को लहंगा पहनना बहुत पसंद होता है। लेकिन लहंगा बहुत हैवी होता है और कई बार मैनेज करना थोड़ा मुश्किल भी हो जाता है, इस प्रॉब्लम को लहंगा साड़ी से सॉल्व किया जा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखकर आज आप कुछ खूबसूरत लहंगा साड़ी के डिजाइन देख सकते हैं।
ये खूबसूरत हॉट पिंक लहंगा साड़ी बहुत स्टाइलिश लुक देगी, इस साड़ी में प्लीट्स एरिया कंट्रास्ट करने के लिए ब्लू कलर का बनाया गया है। यहाँ पर इस साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लॉउज के साथ पहना गया है, हाफ स्लीव्स के साथ भी ये इतनी ही अच्छी लगेगी।
रेड और ब्लैक का कॉम्बिनेशन हमेशा ही क्लासिक रहा है। यहाँ साड़ी का घेरदार कलियों वाला स्कर्ट एरिया रेड कलर का है जिस पर ब्लैक नेट का पल्लू खूब जाँच रहा है।
इस लहंगा साड़ी में बेज कलर का नेट का स्कर्ट है जिस पर ब्लू कलर का पैच वर्क डिजाइन है। ये बहुत ही लाइट वेट है और उतना ही स्टाइलिश भी।
ग्रीन और पिंक का सुन्दर कॉम्बिनेशन, और वेलवेट का बॉर्डर बहुत ही उम्दा है। दुपट्टा स्कर्ट एरिया से अटैच है, इसलिए ये है तो साड़ी पर एकदम लहंगे के लुक में है।
इस गोल्डन कलर की ड्रेस को पहन कर आप जिस पार्टी में जाएँगी, सबकी नज़रें आप पर ही होंगी। यकीनन ये बहुत खूबसूरत लुक देगी।
------------------------------------------
बॉलीवुड अभिनेत्रियों से ज्यादा खूबसूरत हैं आफताब शिवदासानी की पत्नी, हाल में ही की है दूसरी शादी
ये खूबसूरत हॉट पिंक लहंगा साड़ी बहुत स्टाइलिश लुक देगी, इस साड़ी में प्लीट्स एरिया कंट्रास्ट करने के लिए ब्लू कलर का बनाया गया है। यहाँ पर इस साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लॉउज के साथ पहना गया है, हाफ स्लीव्स के साथ भी ये इतनी ही अच्छी लगेगी।
रेड और ब्लैक का कॉम्बिनेशन हमेशा ही क्लासिक रहा है। यहाँ साड़ी का घेरदार कलियों वाला स्कर्ट एरिया रेड कलर का है जिस पर ब्लैक नेट का पल्लू खूब जाँच रहा है।
इस लहंगा साड़ी में बेज कलर का नेट का स्कर्ट है जिस पर ब्लू कलर का पैच वर्क डिजाइन है। ये बहुत ही लाइट वेट है और उतना ही स्टाइलिश भी।
ग्रीन और पिंक का सुन्दर कॉम्बिनेशन, और वेलवेट का बॉर्डर बहुत ही उम्दा है। दुपट्टा स्कर्ट एरिया से अटैच है, इसलिए ये है तो साड़ी पर एकदम लहंगे के लुक में है।
इस गोल्डन कलर की ड्रेस को पहन कर आप जिस पार्टी में जाएँगी, सबकी नज़रें आप पर ही होंगी। यकीनन ये बहुत खूबसूरत लुक देगी।
------------------------------------------
बॉलीवुड अभिनेत्रियों से ज्यादा खूबसूरत हैं आफताब शिवदासानी की पत्नी, हाल में ही की है दूसरी शादी
--------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment