हमेशा पति लोग शिकायत करते नज़र आते हैं कि उनकी पत्नी बात नहीं मानती और अपने मन की करती है। जिस वजह से कई बार रिश्ते ख़राब होते चले जाते हैं। कई पतियों की भी गन्दी आदत होती है कि वह हर गलती के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहरा देते हैं, ऐसा करना बिल्कुल गलत है, ऐसा करने पर कई बार रिश्ते टूटने की कगार पर आ जाते हैं। अगर आप भी चाहते है कि आपकि पत्नी आपकी सभी बात माने तो आप नीचे बताई गयी बातों को को कर के देखें, ऐसा करने से आपकी बीवी आपकी हर बात मानेगी।
-----------------------------------------
ऑफिस देर से पहुँचने पर बॉस ने लड़की को दी दिल दहला देने वाली सजा
प्यार से बात करें
अगर आपकी पत्नी कोई गलती करती है तो उस बात के लिए बार बार ताना न मारें, कमेंट करने से पत्नी को लगेगा कि आप उसका अपमान कर रहे है। आपको अपनी पत्नी को बहुत आराम से समझाना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो वह आपको ज्यादा सम्मान देने लगेंगी।शक नहीं विश्वास करें
कुछ लोगो कि आदत होती है कि वह हर समय अपनी पत्नियों पर शक करते रहते है, कि वो किस से बात कर रही थी, कितनी देर तक बात कर रही थी, फोन चेक करना मैसेज चेक करना आदि। ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं है। आपको अपनी पत्नी पर पूरा विश्वाश होना चाहिए, आप जितना उन पर विश्वाश रखेंगे, उतना ही आपका रिश्ता मजबूत होगा।वैवाहिक जीवन का आनंद उठाएं
अगर भी चाहते है कि आपकी पत्नी हमेशा खुश रहे तो आपको हमेशा अपनी पत्नी से रोमांटिक बाते करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके रिश्ते में मजबूती आएगी और वह आपकी हर बातों को बड़ी जल्दी मान लेंगी।-----------------------------------------
ऑफिस देर से पहुँचने पर बॉस ने लड़की को दी दिल दहला देने वाली सजा
No comments:
Post a Comment