ये टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं। कुछ साल पहले टीवी पर काफी अच्छे रोल निभा कर इन्होने दर्शकों के मन में अपनी एक अलग जगह बनायी थी। और उसके बाद एक लम्बा ब्रेक ले लिया। काफी लम्बे समय बाद टीवी पर वापस लौटी हैं और आजकल स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे टीवी शो 'दिल संभल जा जरा' में लैला रायचंद की भूमिका में नज़र आ रही हैं।
हम बात कर रहे हैं निकी अनेजा वालिया की जिन्हे लगभग दस साल पहले टीवी सीरियल अस्तित्व में डॉक्टर सिमरन की भूमिका में देखा था। इसके आलावा निकी बात बन जाये, घरवाली-ऊपरवाली, सी हॉक्स, और अंदाज़ जैसे शो में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभायीं। इसके अलावा दर्शक निकी को माधुरी दीक्षित के साथ उनके मिलते जुलते चेहरे के कारण भी पहचानते हैं।
एक इंटरव्यू में निकी ने कहा कि, "हमेशा ही मेरी तुलना माधुरी दीक्षित से की जाती है। मैं इसे तारीफ की तरह लेती हूं।" निकी हँसते हुए आगे कहती हैं कि, "इतना ही नहीं, कई बार ये सुनने में भी आता है कि मैं उनसे ज्यादा अच्छी दिखती हूं।"
उन्होंने माधुरी से जुड़ी एक घटना को शेयर करते हए कहा कि "कई साल पहले, मुझे मेरे शो ‘बात बन जाये’ के लिये मुझे एक अवार्ड फंक्शन में बुलाया गया था। माधुरी भी ‘दिल तो पागल है’ (1997) के लिये इन्वाइटेड थीं। ये घटना तब हुई, जब हम दोनों एक ही फ्लाइट में सफर कर रहे थे। मैं अपनी मम्मी के साथ थीं और वो अपनी माँ के साथ। हम चारों ने ये चर्चा शुरू कर दी थी कि हमारी शक्लें कितनी मिलती-जुलती हैं।"
उनसे पुछा गया कि चर्चा के बाद वे किस निष्कर्ष पर पहुंचे, तो निकी ने कहा, "माधुरी ने पहली बार कहा था कि 'तुम मेरी तरह दिखती हो?" मैंने कहा, "तुम भी? और हम दोनों हँसे और हमारे चेहरे के फीचर्स की तुलना करना शुरू कर दी। दूसरी ओर हम दोनों की माँ हमारी 'हाँ में हाँ' मिला रही थीं। मेरी माँ ने कहा कि मेरी आँखें माधुरी तुलना में बड़ी थी और मेरी हाइट भी उनसे ज्यादा है। लेकिन सबसे अच्छा कॉम्पलिमेंट मुझे मिला कि हमारे नेचर समान थे। माधुरी बहुत अच्छे व्यक्तित्व की हैं, जो अपने स्टाफ और सहकर्मियों के साथ बहुत अच्छा बिहेव करती हैं। साथ ही, एक व्यक्ति के रूप में भी बहुत विनम्र हैं।"
----------------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
----------------------------------
No comments:
Post a Comment