फ्रेंड्स, शादियों और पार्टियों का सीजन चल रहा है। कुछ शादियां अपने नज़दीकी रिश्ते में हैं तो कुछ दूर की। लेकिन शादी किसी की भी हो और मौका किसी भी पार्टी का क्यों ना हो आप को तो सबसे अलग दिखना ही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको दिखाने जा रहे हैं कुछ ऐसे खूबसूरत नेकलेस सेट्स जो आपको भीड़ से अलग, सबसे ख़ास दिखाएंगे।
ये खूबसूरत नेकलेस सेट किसी भी हैवी इंडियन वियर पर सूट करेगा। इस सेट की सबसे अच्छी बात ये है ये दो भागों में बंटा हुआ है, अगर आपको इतना हैवी सेट किसी मौके पर नहीं पहनना है तो आप केवल चोकर ही पहन सकती हैं।
गोल्डन कलर का कुंदन और मोतियों का बना ये नैक पीस जितना खूबसूरत है उतने ही सुन्दर इसके मैचिंग इयररिंग भी हैं, मांग टीका इसके लुक को कम्प्लीट कर रहा है।
ये नेकलेस सेट पारम्परिक डिजाईन्स से थोड़ा हटकर है। मैट फिनिश गोल्ड से बने इस नेकलेस पर गणपति की आकृति इस सेट को डिवाइन बना रही है।
अमेरिकन डायमंड्स और बारीक कारीगरी से सजा ये खूबसूरत नैक पीस हल्के या भारी किसी भी ऑउटफिट से मैच हो जायेगा।
ये जड़ाऊ सेट कुंदन और स्टोन्स का अद्भुत संगम है। इसे किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पहना जाये तो यकीनन खूबसूरती निखर जाएगी।
-----------------------------
ये खूबसूरत नेकलेस सेट किसी भी हैवी इंडियन वियर पर सूट करेगा। इस सेट की सबसे अच्छी बात ये है ये दो भागों में बंटा हुआ है, अगर आपको इतना हैवी सेट किसी मौके पर नहीं पहनना है तो आप केवल चोकर ही पहन सकती हैं।
गोल्डन कलर का कुंदन और मोतियों का बना ये नैक पीस जितना खूबसूरत है उतने ही सुन्दर इसके मैचिंग इयररिंग भी हैं, मांग टीका इसके लुक को कम्प्लीट कर रहा है।
ये नेकलेस सेट पारम्परिक डिजाईन्स से थोड़ा हटकर है। मैट फिनिश गोल्ड से बने इस नेकलेस पर गणपति की आकृति इस सेट को डिवाइन बना रही है।
अमेरिकन डायमंड्स और बारीक कारीगरी से सजा ये खूबसूरत नैक पीस हल्के या भारी किसी भी ऑउटफिट से मैच हो जायेगा।
ये जड़ाऊ सेट कुंदन और स्टोन्स का अद्भुत संगम है। इसे किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पहना जाये तो यकीनन खूबसूरती निखर जाएगी।
-----------------------------
-------------------------------
No comments:
Post a Comment