मौका कोई भी हो साड़ी भारतीय महिलाओं की पहली पसंद होती है। साड़ी एक ऐसा पारम्परिक परिधान है जिसमे महिलाएं ज्यादा फैशनेबल और स्टाइलिश दिखती हैं। ब्लॉउज के साथ थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट किया जाये तो पूरा गेटअप चेंज किया जा सकता है। लेकिन उन महिलाओं को जिनकी हाइट कम होती है उन्हें साड़ी का चयन करने में कुछ विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए, जिससे वे अधिक सुन्दर और लम्बी दिखें।
हल्के कपडे का चुनाव करें
मोटा कपड़ा जैसे कॉटन या सिल्क की जगह ऐसे फैब्रिक का चुनाव करें जिसे आप आसानी से मैनेज कर सके। जॉर्जेट, क्रेप या शिफॉन की साडी पहन कर आप अधिक सुन्दर और लंबी दिखेंगी।
----------------------------------------
हैवी बॉर्डर और बड़े प्रिंट वाली साड़ियां न चुनें
अगर आपकी हाइट कम है तो चौड़े बॉर्डर और बड़े बड़े प्रिंट्स आपकी लम्बाई को और कम दिखाएंगे, अतः पतले बॉर्डर और बारीक प्रिंट की साड़ी चुनें इसमें आप ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी।
हल्के कपडे का चुनाव करें
मोटा कपड़ा जैसे कॉटन या सिल्क की जगह ऐसे फैब्रिक का चुनाव करें जिसे आप आसानी से मैनेज कर सके। जॉर्जेट, क्रेप या शिफॉन की साडी पहन कर आप अधिक सुन्दर और लंबी दिखेंगी।वर्टिकल पट्टियों वाली साड़ी का चुनाव करें
खड़ी पट्टियों वाली साड़ी आपकी हाइट लम्बी होने का इल्यूजन उत्पन्न करती है। कम हाइट वाली महिलाएं आड़ी पट्टीयों वाली साड़ी का चुनाव कभी भी करें। लेकिन ये ध्यान रखें कि पट्टियां बहुत चौड़ी न हो।डार्क कलर के परिधान का चुनाव
अगर आपका कद छोटा है तो आप हल्के रंगों की जगह गहरे रंगों का चुनाव करें। गहरे रंग की साड़ी हर वजन और शेप की औरतों पर अच्छी लगती है और इससे लम्बा और पतला दिखा जा सकता है।ब्लॉउस की स्लीव्स
बहुत छोटी स्लीव्स के ब्लॉउज ना पहनें, अगर आप लंबी दिखना चाहती है तो लंबी आस्तीन के ब्लॉउज पहने। ये आपके लम्बे होने का भ्रम पैदा करते है और अच्छे भी दिखते हैं।साड़ी का पल्लू
अगर आपका कद छोटा है और आप लंबा दिखना चाहती है तो आपको साड़ी के पल्लू को प्लीट्स में बांधना चाहिए, खुले पल्लू की साड़ी में हाइट कम दिखेगी।हाई हील्स
लंबा दिखने के लिए ज्यादा घेर वाला पेटीकोट ना पहनें और इस की लंबाई टखने तक रखें। अपने कद को बढ़ाने के लिए आप हील्स भी पहन सकती हैं।----------------------------------------
----------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment