फ्रेंड्स, पार्टी में जाना हो तो जितना जरूरी खूबसूरत ड्रेस पहनना होता है, उतना ही जरूरी होता है मैचिंग ज्वेलरी और मेकअप। इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए लाये हैं खूबसूरत नेकलेस और ज्वेलरी के यूनिक डिजाइंस।
इस ब्यूटीफुल नेकलेस को इस तरह डिजाइन किया गया है की आप इसे इंडियन ड्रेस जैसे साड़ी या लहंगे पर भी पहन सकते है, और वेस्टर्न ड्रेसेस और गाउन्स पर भी।
ये खूबसूरत चोकर सेट है जिसमे मोर का डिजाइन बनाया गया है, ये ट्रेडिशनल इंडियन वियर पर बहुत सुन्दर लगेगा। साथ ही आप इसे स्लीवलेस पार्टी गाउन्स पर भी कैरी कर सकती हैं।
गोल्ड और डायमंड्स की छोटी छोटी पत्तियों वाले डिजाइन का ये नेकलेस सेट बहुत सुन्दर है, इस से पूरा गला ही भरा-भरा लगेगा, साथ में ब्यूटीफुल इयररिंग्स भी।
मोतियों की लड़ों वाली चैन और हैवी बड़ा सा जड़ाऊ पेन्डेन्ट, ये नैक पीस साड़ी या लहंगे पर पहने के लिए परफेक्ट है, इसके साथ छोटे पर हैवी टॉप्स टीम-अप करें।
इस नेकलेस को भी इडियन हुए वेस्टर्न दोनों ड्रेसेस के साथ पहना जा सकता है। लिंक्ड पैटर्न वाले इस नेकलेस के साथ कानों में बड़े डैंगलर्स कैरी करें, आप यकीनन बहुत खूबसूरत लगेंगी।
----------------------
ये भी पढ़ें -
पैरों को खूबसूरत लुक देती है ऐसी पायल
ब्रेसलेट रिंग के कुछ खूबसूरत डिजाइंस जिनसे आप नज़रें नहीं हटा पाएंगे
बेहद अशुभ होते है ये पांच सपने, दुआ करना कभी किसी को ना दिखें
मर जाऊंगा तेरे इश्क में तब तू मेरे प्यार को जान पायेगी, जोक्स
बेहद ही खूबसूरत हैं श्रेयस तलपड़े की पत्नी, इस तरह हुई थी इनकी पहली मुलाकात
-----------------------------------
इस ब्यूटीफुल नेकलेस को इस तरह डिजाइन किया गया है की आप इसे इंडियन ड्रेस जैसे साड़ी या लहंगे पर भी पहन सकते है, और वेस्टर्न ड्रेसेस और गाउन्स पर भी।
ये खूबसूरत चोकर सेट है जिसमे मोर का डिजाइन बनाया गया है, ये ट्रेडिशनल इंडियन वियर पर बहुत सुन्दर लगेगा। साथ ही आप इसे स्लीवलेस पार्टी गाउन्स पर भी कैरी कर सकती हैं।
गोल्ड और डायमंड्स की छोटी छोटी पत्तियों वाले डिजाइन का ये नेकलेस सेट बहुत सुन्दर है, इस से पूरा गला ही भरा-भरा लगेगा, साथ में ब्यूटीफुल इयररिंग्स भी।
मोतियों की लड़ों वाली चैन और हैवी बड़ा सा जड़ाऊ पेन्डेन्ट, ये नैक पीस साड़ी या लहंगे पर पहने के लिए परफेक्ट है, इसके साथ छोटे पर हैवी टॉप्स टीम-अप करें।
इस नेकलेस को भी इडियन हुए वेस्टर्न दोनों ड्रेसेस के साथ पहना जा सकता है। लिंक्ड पैटर्न वाले इस नेकलेस के साथ कानों में बड़े डैंगलर्स कैरी करें, आप यकीनन बहुत खूबसूरत लगेंगी।
----------------------
ये भी पढ़ें -
पैरों को खूबसूरत लुक देती है ऐसी पायल
ब्रेसलेट रिंग के कुछ खूबसूरत डिजाइंस जिनसे आप नज़रें नहीं हटा पाएंगे
बेहद अशुभ होते है ये पांच सपने, दुआ करना कभी किसी को ना दिखें
मर जाऊंगा तेरे इश्क में तब तू मेरे प्यार को जान पायेगी, जोक्स
बेहद ही खूबसूरत हैं श्रेयस तलपड़े की पत्नी, इस तरह हुई थी इनकी पहली मुलाकात
-----------------------------------
No comments:
Post a Comment