ऐश्वर्या राय न केवल बॉलीवुड बल्कि विश्व की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं। इस मुकाम को पाने में उनकी किस्मत ने जितना साथ दिया है उतना हाथ उनकी मेहनत का भी है। यही कारण है कि मॉडलिंग और बॉलीवुड की दुनिया में आने वाली हर दूसरी लड़की की रोल मॉडल ऐशवर्या राय हैं। उनके जैसा मुकाम पा लेना हर लड़की के लिए सपने पूरे हो जाने जैसा है। जिस ऐश्वर्या के स्टाइल और ड्रेसेस की कॉपी हर भारतीय लड़की करती है वहीं ऐश्वर्या किसकी कॉपी करती हैं, ये हम आज आपको दिखाएंगे।
ब्लैक कलर का ये लेस वाला गाउन फिर से कैटरीना और ऐश्वर्या दोनों ने पहना। कैटरिना ने इस गाउन को कांन्स रेड कारपेट पर 2014 में पहना था।
आपको कौन सी ड्रेस किस अभिनेत्री पर ज्यादा अच्छी लगी? जरूर बताएं।
------------------------------------
ऐश्वर्या राय और कैटरिना कैफ
कैटरिना कैफ और ऐश्वर्या में से कौन ज्यादा खूबसूरत है? इस प्रश्न का उत्तर बता पाना किसी के भी लिए कठिन हो सकता है। लेकिन जब दोनों ने एक जैसी ये ग्रीन ड्रेस पहनी तो बेशक कैटरीना ने बाज़ी मार ली। कैटरीना इस गाउन में ऐश्वर्या से ज्यादा अच्छी लग रही हैं। कैटरिना इस ड्रेस को पहुँच कर लक्स रोज अवार्ड्स के फंक्शन पर पहुंची थीं वहीं ऐश्वर्या ने इसे कांस 2015 में पहना था।ब्लैक कलर का ये लेस वाला गाउन फिर से कैटरीना और ऐश्वर्या दोनों ने पहना। कैटरिना ने इस गाउन को कांन्स रेड कारपेट पर 2014 में पहना था।
ऐश्वर्या और क्रिस्टीन केनोवेथ
ये तस्वीर कांस फिल्म फेस्टिवल 2014 की है। इस गोल्डन कलर की ड्रेस में ऐश्वर्या बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उनकी ये ड्रेस हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टीन केनोवेथ की हूबहु कॉपी है। रेड कारपेट पर ये गोल्डन ड्रेस किसीन के भी होश उड़ा देने के लिए काफी है।ऐश्वर्या और जेनिफर हडसन
ये नीले रंग का ये गाउन हॉलीवुड की मशहूर सेलेब्रिटी एक्ट्रेस जेनिफर हडसन ने पहना है, उन पर ये ठीक ठाक लग रहा है, लेकिन ऐश्वर्या इसी गाउन में गज़ब ढा रही हैं।ऐश्वर्या और दीपिका
ब्लैक और गोल्डन जरी का ये कुर्ता ब्लैक लेगिंग के साथ दीपिका और ऐश्वर्या दोनों पर ही अच्छा लग रहा है। दीपिका ने इस कुर्ते को कॉलर के साथ पहना है वहीं ऐश्वर्या ने वी नेकलाइन के साथ इसे पहना है।ऐश्वर्या और प्रियंका चोपड़ा
रेड कलर की ये ब्यूटीफुल ड्रेस प्रियंका चोपड़ा पर उतनी नहीं जाँच रही जितनी ऐश्वर्या पर फब रही है। प्रियंका चोपड़ा ने इस ड्रेस को UNICEF की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहना था।आपको कौन सी ड्रेस किस अभिनेत्री पर ज्यादा अच्छी लगी? जरूर बताएं।
------------------------------------
--------------------------------------
No comments:
Post a Comment