श्रेयस तलपड़े हिंदी और मराठी फिल्मों के एक बेहतरीन अभिनेता हैं। इसके आलावा टीवी और निर्देशन के क्षेत्र में भी श्रेयस अपनी पहचान बना रहे हैं। फिलहाल तो श्रेयस हालिया रिलीज फिल्म 'गोलमाल अगेन' की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। श्रेयस ने अपना करियर कम उम्र में ही शुरू कर दिया था। बॉलीवुड में नागेश कुकनूर निर्देशित 'इकबाल' से इन्हे ब्रेक मिला। मुंबई के अंधेरी में पले-बढे होने की वजह से इन्हे खास संघर्ष नहीं करना पड़ा।
स्कूल के दिनों से ही अभिनय और कल्चरल एक्टिविटीज़ में सक्रिय थे। स्कूल के बाद ये मराठी थिएटर करने लगे और टीवी की दुनिया में भी काम मिलने लगा था। सन 2000 में मुलुंड स्थित वेलिंगकर कॉलेज में एक कार्यक्रम में ये निर्णायक मंडल में शामिल थे। वहीं दीप्ति से इनकी पहली मुलाकात हुई। इसे पहली नजर का प्यार माना जा सकता है, मगर उस समय वे डर रहे थे कि कैसे बात शुरू की जाए।
पेशे से सयकेट्रिस्ट दीप्ति भी श्रेयस को नोटिस कर रही थी। लेकिन तब वो प्यार से ज्यादा करियर के बारे में सोचती थी। उस समय दीप्ति क्लिनिकल साइकोलॉजी की छात्रा थी और आगे की पढाई पूरी करने जल्दी ही अमेरिका जाने वाली थी।
उस दिन कॉलेज का इवेंट पर श्रेयस ने दीप्ति और अन्य छात्रों को मंच से पुरस्कार वितरण किये और चले गए। इसके कुछ दिन बाद श्रेयस ने दीप्ति को फोन पर बताया कि वो दीप्ति को बेहद पसंद करते हैं। इस पर दीप्ति ने कहा कि वो इस बारे में सोच कर बताएंगी।
कुछ दिन बाद दीप्ति ने श्रेयस से शादी के लिए हाँ कर दी और कहा कि,"शादी के बाद मैं पढाई नहीं रोकूंगी और मेरा करियर शादी के बाद भी प्राथमिकता रहेगा।"
शादी के बाद अब दीप्ति श्रेयस के प्रोडक्शन हाउस में अकाउंट और एडमिन का पूरा जिम्मा संभालती है। पिछले दिनों जुलाई में दीप्ति स्वाइन फ्लू के चलते हॉस्पिटल में भर्ती थीं। श्रेयस उन दिनों 'गोलमाल अगेन' और 'पोस्टर बॉयज' में बिजी थे लेकिन उन्होंने दीप्ति का पूरा ख्याल रखा और अब दीप्ति पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
---------------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
स्कूल के दिनों से ही अभिनय और कल्चरल एक्टिविटीज़ में सक्रिय थे। स्कूल के बाद ये मराठी थिएटर करने लगे और टीवी की दुनिया में भी काम मिलने लगा था। सन 2000 में मुलुंड स्थित वेलिंगकर कॉलेज में एक कार्यक्रम में ये निर्णायक मंडल में शामिल थे। वहीं दीप्ति से इनकी पहली मुलाकात हुई। इसे पहली नजर का प्यार माना जा सकता है, मगर उस समय वे डर रहे थे कि कैसे बात शुरू की जाए।
पेशे से सयकेट्रिस्ट दीप्ति भी श्रेयस को नोटिस कर रही थी। लेकिन तब वो प्यार से ज्यादा करियर के बारे में सोचती थी। उस समय दीप्ति क्लिनिकल साइकोलॉजी की छात्रा थी और आगे की पढाई पूरी करने जल्दी ही अमेरिका जाने वाली थी।
उस दिन कॉलेज का इवेंट पर श्रेयस ने दीप्ति और अन्य छात्रों को मंच से पुरस्कार वितरण किये और चले गए। इसके कुछ दिन बाद श्रेयस ने दीप्ति को फोन पर बताया कि वो दीप्ति को बेहद पसंद करते हैं। इस पर दीप्ति ने कहा कि वो इस बारे में सोच कर बताएंगी।
कुछ दिन बाद दीप्ति ने श्रेयस से शादी के लिए हाँ कर दी और कहा कि,"शादी के बाद मैं पढाई नहीं रोकूंगी और मेरा करियर शादी के बाद भी प्राथमिकता रहेगा।"
शादी के बाद अब दीप्ति श्रेयस के प्रोडक्शन हाउस में अकाउंट और एडमिन का पूरा जिम्मा संभालती है। पिछले दिनों जुलाई में दीप्ति स्वाइन फ्लू के चलते हॉस्पिटल में भर्ती थीं। श्रेयस उन दिनों 'गोलमाल अगेन' और 'पोस्टर बॉयज' में बिजी थे लेकिन उन्होंने दीप्ति का पूरा ख्याल रखा और अब दीप्ति पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
---------------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
---------------------------
No comments:
Post a Comment