भूत प्रेतों से जुडी बहुत सी कहानियां आये दिन हम सुनते रहते हैं। कुछ कहानियां बरसों से सुनी सुनाई बातों और घटनाओं पर आधारित होती हैं। लेकिन अब जमाना टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का है। आजकल जैसे कुछ अचंभित करने वाली अद्भुत चीज़ दिखती है तो तुरंत उसके फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।
अमेरिका के न्यूजर्सी में स्थित 'एसेक्स काउंटी जेल' को दुनिया में सबसे डरावनी जेल माना जाता है। इस जेल को नेवार्क स्ट्रीट जेल के नाम से भी जाना जाता है। इसकी बिल्डिंग यहाँ की सबसे पुरानी इमारतों में से है। ऐसा माना जाता है कि इसके सालों से बंद होने के बावजूद भी जेल के अंदर अनजान लोगों के foot prints दिखाई देते हैं।
दुनिया में सबसे डरावनी मानी जाने वाली इस जेल की अंदरूनी दीवारें पेड़ों से घिर चुकी हैं। इस जेल में भूत लोगों के बाल खींचते हैं और उन्हें परेशान करते हैं। जिस वजह से इसके अंदर जाने की हिम्मत किसी की नहीं होती है। इस जेल की तसवीरें विल एलिस नामक एक फोटोग्राफर जेल के भीतर से ली हैं, जो की सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गयीं।
इस जेल को 1837 में बनाया गया था। उस समय इस जेल में 300 सेल थे। कई वर्षो तक जेल में कैदियों को रखा गया, लेकिन अजीबोगरीब घटनाओं की वजह से इसे 1970 में बंद कर दिया गया।
दरअसल इस जेल के बारे में भूतों की कई कहानियाँ प्रचलित हैं। कई साल पहले जेल के सैंट्रल हॉल में एक कैदी ने खुद को आग लगा ली थी जिससे उसकी मौत हो गयी। इसके बाद से ही उसकी आत्मा जेल में भटकती रहती है। वही कुछ लोगों का मानना है कि यह भूत एक सिक्योरिटी गार्ड का है जो यहाँ आने वाले लोगों को रोकता है।
-------------------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
---------------------------
Essex county jail / एसेक्स काउंटी जेल
ऐसा ही कुछ हुआ विल एलिस नाम के एक फोटोग्राफर के साथ। जिनकी खींची गयीं तसवीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गयीं। आखिर क्या था उन तस्वीरों में की जिसने भी वो देखीं वो हैरान हो गया। भूत होते हैं या नहीं यह बहस का विषय है लेकिन इस खबर को पढ़ कर शायद आप भी हैरान हो जाएँ क्योंकि आज हम अमेरिका की एक भूतहा जेल और उसमें रहने वाले भूत के बारे में बता रहे हैं।अमेरिका के न्यूजर्सी में स्थित 'एसेक्स काउंटी जेल' को दुनिया में सबसे डरावनी जेल माना जाता है। इस जेल को नेवार्क स्ट्रीट जेल के नाम से भी जाना जाता है। इसकी बिल्डिंग यहाँ की सबसे पुरानी इमारतों में से है। ऐसा माना जाता है कि इसके सालों से बंद होने के बावजूद भी जेल के अंदर अनजान लोगों के foot prints दिखाई देते हैं।
दुनिया में सबसे डरावनी मानी जाने वाली इस जेल की अंदरूनी दीवारें पेड़ों से घिर चुकी हैं। इस जेल में भूत लोगों के बाल खींचते हैं और उन्हें परेशान करते हैं। जिस वजह से इसके अंदर जाने की हिम्मत किसी की नहीं होती है। इस जेल की तसवीरें विल एलिस नामक एक फोटोग्राफर जेल के भीतर से ली हैं, जो की सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गयीं।
इस जेल को 1837 में बनाया गया था। उस समय इस जेल में 300 सेल थे। कई वर्षो तक जेल में कैदियों को रखा गया, लेकिन अजीबोगरीब घटनाओं की वजह से इसे 1970 में बंद कर दिया गया।
दरअसल इस जेल के बारे में भूतों की कई कहानियाँ प्रचलित हैं। कई साल पहले जेल के सैंट्रल हॉल में एक कैदी ने खुद को आग लगा ली थी जिससे उसकी मौत हो गयी। इसके बाद से ही उसकी आत्मा जेल में भटकती रहती है। वही कुछ लोगों का मानना है कि यह भूत एक सिक्योरिटी गार्ड का है जो यहाँ आने वाले लोगों को रोकता है।
-------------------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
---------------------------
No comments:
Post a Comment