त्योहारों के सीजन जाने के बाद अब शदियों और पार्टियों का सीजन आ गया है। फैशन तो हर दिन बदलता है, हर पार्टी के लिए नयी ड्रेस खरीदने से बेहतर है कि आप अपनी पुरानी साड़ियों को ही ऐसे यूज़ करें कि हर कोई देखता रह जाये। आज हम आपके लिए ऐसे ही इंट्रेस्टिंग आईडिया लेकर आये हैं जिनको अपना कर आप अपनी पुरानी साड़ियों में भी किसी सेलेब्रिटी से काम नहीं लगेंगी।
इस पिक में देखिये जैकलीन की प्लेन वाइट बॉर्डर वाली साड़ी जिसके लुक और डिजाइन की जान है इसका लॉन्ग ब्लाउज। आप भी अपनी पुरानी शिफॉन या जॉर्जेट की बॉर्डर वाली साड़ी निकालिये और टीम-अप करिये ऐसे ही लॉन्ग ब्लाउज के साथ।
नेहा धूपिया की इस ऑरेंज कलर की सिल्क की साड़ी में स्टाइल का तड़का लगाया गया है इसके डबल स्लिट कुर्ते नुमा ब्लाउज ने।
सोनम कपूर की सफ़ेद नेट की साड़ी पर सुनहरी जरी का लॉन्ग जैकेट साड़ी को और सोनम की पर्सनालिटी को अलग लुक दे रहा है।
विद्या बालन की प्रिंटेड जॉर्जेट की साड़ी पर ऑरेंज का कलर का लॉन्ग कोट खूब जंच रहा है। हलके फुल्के मौकों पर पहनने के लिए ये लुक परफेक्ट है।
करीना कपूर का ये लुक देखकर तो कोई भी उनका दीवाना हो जाये, इस लुक को क्रिएट करने का श्रेय जाता है उनकी ब्लैक साड़ी पर ब्लैक शार्ट कुर्ती को। जिसे उन्होंने ब्लाउज की जगह पहना है।
इस गोल्डन कलर की साड़ी पर ब्लैक एम्ब्रायडरी के साथ जैकेट वाला ब्लाउज इस आर्डिनरी सी साड़ी को ख़ास लुक दे रहा है।
इस लुक को देखकर आप कह सकते हैं कि पीच कलर की ये साड़ी इस बंद गले के लॉन्ग कुर्ते के बिना अधूरी है। नेट की इस लॉन्ग जैकेट को आप स्कर्ट के साथ भी ट्राई कर सकते हैं।
------------------------------------
इस पिक में देखिये जैकलीन की प्लेन वाइट बॉर्डर वाली साड़ी जिसके लुक और डिजाइन की जान है इसका लॉन्ग ब्लाउज। आप भी अपनी पुरानी शिफॉन या जॉर्जेट की बॉर्डर वाली साड़ी निकालिये और टीम-अप करिये ऐसे ही लॉन्ग ब्लाउज के साथ।
नेहा धूपिया की इस ऑरेंज कलर की सिल्क की साड़ी में स्टाइल का तड़का लगाया गया है इसके डबल स्लिट कुर्ते नुमा ब्लाउज ने।
सोनम कपूर की सफ़ेद नेट की साड़ी पर सुनहरी जरी का लॉन्ग जैकेट साड़ी को और सोनम की पर्सनालिटी को अलग लुक दे रहा है।
विद्या बालन की प्रिंटेड जॉर्जेट की साड़ी पर ऑरेंज का कलर का लॉन्ग कोट खूब जंच रहा है। हलके फुल्के मौकों पर पहनने के लिए ये लुक परफेक्ट है।
करीना कपूर का ये लुक देखकर तो कोई भी उनका दीवाना हो जाये, इस लुक को क्रिएट करने का श्रेय जाता है उनकी ब्लैक साड़ी पर ब्लैक शार्ट कुर्ती को। जिसे उन्होंने ब्लाउज की जगह पहना है।
इस गोल्डन कलर की साड़ी पर ब्लैक एम्ब्रायडरी के साथ जैकेट वाला ब्लाउज इस आर्डिनरी सी साड़ी को ख़ास लुक दे रहा है।
इस लुक को देखकर आप कह सकते हैं कि पीच कलर की ये साड़ी इस बंद गले के लॉन्ग कुर्ते के बिना अधूरी है। नेट की इस लॉन्ग जैकेट को आप स्कर्ट के साथ भी ट्राई कर सकते हैं।
------------------------------------
--------------------------------
No comments:
Post a Comment