मोबाइल चार्ज करता था
पहले मैं दिन भर मोबाइल चार्ज करता था।फिर मैंने पावर बैंक खरीद लिया। और,
अब मैं दिन भर मोबाइल और पावर बैंक दोनों चार्ज करता हूँ।
कंजूस सेठ के घर में कोई मेहमान आया
एक दिन एक बहुत बड़े कंजूस सेठ के घर में कोई मेहमान आया।कंजूस सेठ ने अपने बेटे से कहा - आधा किलो बेहतरीन मीट ले आओ।
बेटा बाहर गया और कई घंटों बाद वापस आया।
कंजूस ने पूछा - मीट कहाँ है?
बेटे ने कहना शुरू किया - अरे पिताजी, मैं मीट की दुकान पर गया और बोला कि सबसे अच्छा मीट दे दो। दुकानदार ने कहा कि ऐसा मीट दूंगा बिल्कुल मक्खन जैसा।
फिर मैंने सोचा कि क्यों न मक्खन ही ले लूं। मैं मक्खन लेने दुकान गया और बोला कि सबसे बढ़िया मक्खन दो। दुकान वाला बोला कि ऐसा मक्खन दूंगा बिल्कुल शहद जैसा।
मैने सोचा क्यों न शहद ही ले लूं। मै फिर गया शहद वाले के पास और उससे कहा कि सबसे मस्त वाला शहद चाहिए। वो बोला ऐसा शहद दूंगा बिल्कुल पानी जैसा साफ।
तो पिताजी फिर मैंने सोचा कि पानी तो अपने घर पर ही है और मैं चला आया खाली हाथ।
कंजूस बहुत खुश हुआ और अपने बेटे को शाबासी दी। लेकिन तभी उसके मन में कुछ शंका उत्पन्न हुई। वो बोला - बेटे तू इतनी देर घूम कर आया। तेरी चप्पल तो घिस गयी होंगी।
बेटा - पिताजी ये तो उस मेहमान की चप्पल हैं जो घर पर आये हैं।
तेरी इतनी औकात नहीं
लड़का - मर जाऊंगा तेरे इश्क़ में, तब तू मेरे प्यार को जान पायेगी, रोयेगी तू छुपकर ज़माने से, जब तुझे मेरी याद सताएगी।लड़की - सुन पगले, तू मेरे साथ नहीं, तो कोई बात नहीं, पर ये शहज़ादी रोये तेरे लिये, तेरी इतनी औकात नहीं।
रिश्वत लेना जनता के साथ अन्याय है
गाँधी जी ने कहा था "रिश्वत लेना जनता के साथ अन्याय है।"
लेकिन हमारे अफसरों और नेताओं ने समझ लिया कि रिश्वत लेना "अन्य-आय" है।चरित्र में सुधार
टीचर - अगर अपने चरित्र में सुधार करना है तो सभी स्त्रियों को अपनी माँ समझना चाहिए।पप्पू - मैडम, इस से मेरा चरित्र तो ठीक हो जायेगा, लेकिन मेरे डैडी का बिगड़ जायेगा।
------------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
---------------------------
No comments:
Post a Comment