अपने लहंगे के दुपट्टे को अलग-अलग स्टाइल्स में अलग-अलग कपड़ों के साथ ट्राई करें। इसे अनारकली, या फिर पटियाला सलवार-कमीज़ के साथ पहनें।
अगर आपका वेडिंग दुपट्टा नेट या टिशू का है तो इसे सिर्फ उसी कलर के रॉ सिल्क सूट या वेल्वेट अनारकली के साथ ट्राय करें। अगर आपका दुपट्टा जॉर्जेट का है तो इसे क्रेप या कॉटन सलवार-कमीज़ के साथ पहनें।
इसके आलावा आप लहंगे के हैवी दुपट्टे को अलग से मैचिंग या कंट्रास्ट कलर के 3 मीटर कपडे के साथ जोड़कर उस से हैवी डिज़ाइनर साड़ी बना सकते हैं।
आप अपने लहंगे के दुपट्टे को अलग-अलग तरह से ड्रेप करें। जैसे साड़ी स्टाइल, गुजराती लंहगा स्टाइल या रिस्ट स्टाइल (जिसमें दुपट्टे का एक कोना अपनी कलाई पर बांधते हैं)। आप अलग से एक कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा भी अपने लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
नए लुक के लिए अपने हेवी लहंगे को लॉन्ग ब्लाउज या जैकेट के साथ पहनें। प्लेन, हल्के काम वाले जैकेट हैवी लहंगे पर बहुत अच्छे लगेंगे।
अगर आप क्रिएटिव हैं, तो आप अपने लहंगे या चोली (ब्लाउज़) का अनारकली भी बनवा सकती हैं। सिंपल फैब्रिक को लहंगे के साथ ऊपर की तरफ सिलवा लें। अगर हैवी एम्ब्रोइडरी वाली चोली का अनारकली बनवाना है तो इसके नीचे किसी अच्छे फैब्रिक की कलियां जुड़वा लें।
---------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
---------------------------
No comments:
Post a Comment