सोशल मीडिया और इंटरनेट की दुनिया भी बड़ी अजीब है। फोटो और वीडियो कुछ भी अगर जरा भी हट कर हों तो तुरंत वायरल हों जाता है। ऐसा ही कुछ इन लड़कियों के साथ हुआ। इन लड़कियों का ग्रुप क्रिसमस की रात को पार्टी कर रहा था। ड्रिंक का ग्लास और बोतल पकड़े हुए मौसम काफ़ी रंगीन हो चला था। इस मौके को कैद करने के लिए सबने ग्रुप फ़ोटो खिंचवाई। उसके बाद इसे इंटरनेट और सोशल मीडिया पर डाल दिया, लेकिन जब लोगों के कमेंट इस तस्वीर पर आये, तो ये भी अपनी फ़ोटो देख कर चौंक गई।
दरअसल तस्वीर में जितनी लड़कियों के चेहरे नज़र आ रहे हैं पर ठीक से पैर नज़र नहीं आ रहे हैं। तस्वीर में 6 लड़कियों के केवल 10 ही पैर दिखाई पड़ रहे हैं।
सभी ने इस गुत्थी को सुलझाने का भरसक प्रयास किया। आख़िर में एक इंसान के प्रयास ने यह साबित कर दिया कि यह किसी भुतहा साये का प्रभाव नहीं है, यह तो केवल नज़रों का धोखा था।
दरअसल सबसे बाईं वाली लड़की और उससे अगली लड़की ने मिलते-जुलते कलर की जींस पहन रखी थी। ऐसे में सबसे बाईं वाली लड़की अपने पैर क्रॉस करके बैठ गई, जिससे कि उसके अगले नंबर वाली लड़की के पैर छिप गये और नतीजा आपके सामने है।
----------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
दरअसल तस्वीर में जितनी लड़कियों के चेहरे नज़र आ रहे हैं पर ठीक से पैर नज़र नहीं आ रहे हैं। तस्वीर में 6 लड़कियों के केवल 10 ही पैर दिखाई पड़ रहे हैं।
सभी ने इस गुत्थी को सुलझाने का भरसक प्रयास किया। आख़िर में एक इंसान के प्रयास ने यह साबित कर दिया कि यह किसी भुतहा साये का प्रभाव नहीं है, यह तो केवल नज़रों का धोखा था।
दरअसल सबसे बाईं वाली लड़की और उससे अगली लड़की ने मिलते-जुलते कलर की जींस पहन रखी थी। ऐसे में सबसे बाईं वाली लड़की अपने पैर क्रॉस करके बैठ गई, जिससे कि उसके अगले नंबर वाली लड़की के पैर छिप गये और नतीजा आपके सामने है।
----------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
------------------------------------
No comments:
Post a Comment