चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान व्यक्तित्व को अलग ही आयाम देती है। खूबसूरत मुस्कान के पीछे दांतों का बहुत बड़ा योगदान होता है। सिर्फ मुस्कान ही नहीं वर्तमान और भविष्य के बारे में भी दांत बहुत कुछ बताते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के दांत उसके गुण, दोष और भविष्य के राज बताते हैं।
-----------------------------------
जिन लोगों के दांत बाहर की तरफ निकले हुए होते है
वे बहुत बातूनी स्वभाव के होते हैं और अपनी बात दूसरों से मनवा ही लेते हैं। ऐसे लोगों का स्वभाव कभी क्रोधी तो कभी कभी बहुत मज़ाकिया किस्म का होता है।जिसके दांत सीधे एवं पंक्तिबद्ध होते हैं
वह बहुत ही धनवान होते हैं। ऐसे लोग दूसरों की नौकरी नहीं करते अगर करते भी है तो उच्च पद पर होते हैं। इन लोगों को दिखावा करना और अपनी प्रशंसा सुनना पसंद होता है। ये लोग बहुत ही क्रिएटिव दिमाग वाले होते हैं।मध्यम आकार के, सफेद व सुंदर दांत वाले व्यक्ति
बहुत ही भाग्यवान होते हैं। ऐसे व्यक्ति सभी लोगों से जल्दी ही घुल-मिल जाते हैं। ये व्यक्ति बहुत ही भावुक होते हैं और किसी पर भरोसा बहुत जल्द कर लेते है। ये अच्छे मित्र साबित होते हैं। इनको धन की कमी, कभी नहीं होती।जिन लोगों के ऊपरी सामने के दो दांतों के बीच गैप होता है
तो ऐसे लोग बुद्धिमान होते हैं, खुले विचारों वाले और खाने पीने के शौक़ीन होते हैं। अपनी सुंदरता और व्यक्तित्व को लेकर जागरूक होते हैं। ये लोग अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ते हैं।वो लोग जिनके दांत दूर दूर होते हैं
या अधिकतर दांतों के बीच गैप होता हैं तो, ऐसे लोग बहुत ही खर्चीले होते हैं। ऐसे लोगों के पास पैसा आसानी से रुकता नहीं हैं। ऐसे लोग ससुराल से लाभ प्राप्त करते हैं। परन्तु यदि स्त्रियों के दांतों के बीच गैप हैं तो ये अच्छा संकेत नहीं हैं। ऐसी स्त्रियों का जीवन में संघर्ष होता है।जिन लोगों के दांतों का रंग हल्का कालापन लिए होता है
तो, ये बहुत ही तेज और झगड़ालू स्वभाव के होते हैं। ये लोग स्वभाव से स्वार्थी होते हैं।यदि सामने वाले ऊपरी दो दांत बड़े हैं
तो ऐसे लोग शत्रु का नाश करने वाले तथा आदर्श जीवन व्यतीत करने वाले होते हैं।जिन लोगों के दांत हल्के पीलेपन लिए होते है
वह विश्वासपात्र होते हैं, इन पर आसानी से भरोसा किया जा सकता हैं। ये लोग बहुत ही खुशमिजाज और बेपरवाह किस्म के होते हैं। ऐसे लोंगो को हंसी-मजाक करना और लोगों से मिलना अच्छा लगता है।
जिन लोगों के मुख में पूरे बत्तीस दांत होते हैं
वे सत्यवादी होते हैं। वह जो भी बोल देते है यह सच हो जाता है। वह जीवन के हर एक क्षेत्र में सफलता पाते हैं। ऐसी स्त्रियां कभी वैधव्य सुख नहीं भोगतीं और परम सौभाग्यवती होती हैं।जिन लोगों के दांत के ऊपर दांत होता है
उन पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है। ये लोग अपने जीवन में बहुत सफलता और प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं।जिनके दांत धीरे-धीरे उखड़ते रहते हैं
उनकी आयु लंबी होती है। शिशु का दांतयुक्त जन्म लेना माता-पिता के लिए अहितकर होता है।-----------------------------------
------------------------------------
No comments:
Post a Comment