इशिता दत्ता ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम टेलीविजन के रास्ते से रखा। टीवी पर इशिता की शुरुआत स्टार प्लस के धारावाहिक 'एक घर बनाऊंगा' से हुई, और उन्हें घर घर में पहचाना जाने लगा। इस से पहले इशिता को अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की बहन के तौर पर पहचाना जाता था, लेकिन अब इस ब्युटीफुल अदाकारा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। गौरतलब है की फिरंगी से पहले भी इशिता अजय देवगन की 'दृश्यम' में एक अहम् किरदार निभा चुकी हैं।
इशिता ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कन्नड और तेलगु फिल्मों की भी सक्रिय अभिनेत्री हैं। इशिता दत्ता 'आशिक बनाया आपने' फेम और पूर्व फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स, फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं।
इशिता का जन्म 26 अगस्त 1990 को झारखण्ड के जमशेदपुर में हुआ था। इशिता जमशेदपुर में ही पाली बढ़ी और इन्होने अपनी पढाई-लिखाई डी.बी.एम.एस स्कूल जमशेदपुर से की। इशिता ने मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए अपनी ग्रेजुशन की पढाई बीच में ही छोड दी।
बता दें कि इशिता ने अपनी अभिनय करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में तेलगु फिल्म चाणक्युडु से की थी। हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। साल 2015 में अभिनेत्री इशिता दत्ता दृश्यम से बॉलीवुड जगत में डेब्यू किया। इस फिल्म में इशिता अजय देवगन की बडी बेटी के किरदर में नजर आयीं। इस फिल्म के लिए इशिता का चयन बिलकुल अंतिम क्षणों में हुआ जब फिल्म की यूनिट शूटिंग के लिए गोवा जाने वाली थी।
इशिता दत्ता को खाने का बहुत शौक है उन्हें बंगाली खाना पसंद है, और वे अपनी मां के हाथ का बना श्रीखंड बेहद पसंद करती हैं।
इशिता अपनी बड़ी बहन तनुश्री दत्ता को ही अपना मेंटर मानती हैं, और वो आज जो कुछ भी कर रही हैं उसका श्रेय तनुश्री को ही देती हैं।
--------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
इशिता ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कन्नड और तेलगु फिल्मों की भी सक्रिय अभिनेत्री हैं। इशिता दत्ता 'आशिक बनाया आपने' फेम और पूर्व फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स, फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं।
इशिता का जन्म 26 अगस्त 1990 को झारखण्ड के जमशेदपुर में हुआ था। इशिता जमशेदपुर में ही पाली बढ़ी और इन्होने अपनी पढाई-लिखाई डी.बी.एम.एस स्कूल जमशेदपुर से की। इशिता ने मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए अपनी ग्रेजुशन की पढाई बीच में ही छोड दी।
बता दें कि इशिता ने अपनी अभिनय करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में तेलगु फिल्म चाणक्युडु से की थी। हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। साल 2015 में अभिनेत्री इशिता दत्ता दृश्यम से बॉलीवुड जगत में डेब्यू किया। इस फिल्म में इशिता अजय देवगन की बडी बेटी के किरदर में नजर आयीं। इस फिल्म के लिए इशिता का चयन बिलकुल अंतिम क्षणों में हुआ जब फिल्म की यूनिट शूटिंग के लिए गोवा जाने वाली थी।
इशिता दत्ता को खाने का बहुत शौक है उन्हें बंगाली खाना पसंद है, और वे अपनी मां के हाथ का बना श्रीखंड बेहद पसंद करती हैं।
इशिता अपनी बड़ी बहन तनुश्री दत्ता को ही अपना मेंटर मानती हैं, और वो आज जो कुछ भी कर रही हैं उसका श्रेय तनुश्री को ही देती हैं।
--------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
---------------------------------
No comments:
Post a Comment