बहुत पहले से हम सब सुनते आये हैं कि दुनिया में एक ही शक्ल के सात लोग हो सकते हैं। अपने आस पास में भी अगर देखें तो ज्यादातर लोगों के चेहरे अपने मम्मी, पापा, भाई, बहन या अन्य रिश्तेदारों से मिलते जुलते पाए जाते हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की जिनका आपस में कोई रिश्ता न होते हुए भी उनके चेहरे काफी मिलते जुलते हैं। इन पिक्स को देखने के बाद आप भी हैरान रह जायेंगे और हमारी बात से काफी हद तक सहमत हो जायेंगे।
-----------------------------
ये भी पढ़ें -
माधुरी दीक्षित और मधुबाला -
ऐसा बहुत से लोग मानते हैं कि माधुरी के चेहरे में ऐसी कोई तो बात है जो बिलकुल मधुबाला से मिलती है। जैसे माधुरी की वो दिलकश मुस्कान जो मधुबाला की बरबस ही याद दिलाती है, और वो जादुई हाव-भाव जो उनके एक्टिंग को एकदम रियल बना देते हैं। अगर भविष्य में कभी मधुबाला की बायोपिक बने तो माधुरी से अच्छा और सूटेबल एक्टर कोई और हो ही नहीं सकता।
स्मिता पाटिल और चित्रांगदा सिंह -
चित्रांगदा सिंह को देखकर एकदम से गुजरे ज़माने की दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल का चेहरा याद आ जाता है। दोनों ही डस्की ब्यूटीज़ का चेहरा जितना खूबसूरत है एक्टिंग भी उतनी ही दमदार रही है।
रीना रॉय और सोनाक्षी सिन्हा -
सोनक्षी सिन्हा बेटी हैं शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की। लेकिन उन्हें देखकर कोई भी कह देगा कि वो एकदम रीना रॉय की बेटी लगती हैं। वैसे सोनाक्षी के पिता शत्रुघन और रीना रॉय की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मों का तोहफा दिया है। ऐसे में सोनाक्षी का चेहरा रीना रॉय से मिलना कोई जादू होने जैसा है।
परवीन बॉबी और दीपशिखा -
परवीन बॉबी अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन अगर आप दीपशिखा जो कि टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, को देखेंगे तो कहेंगे कि ये तो एकदम परवीन बॉबी हैं। दोनों का चेहरा इतना मिलता जुलता है जैसे दोनों जुड़वां बहने हों।
लारा दत्ता और ईशा गुप्ता -
दोनों ही सांवली सलोनी सुंदरी हैं। दोनों का चेहरा देख कर कोई भी कह सकता है कि ये सगी बहनें हैं।
जैकलीन फर्नांडीज और पूजा गौड़ -
स्टार प्लस के सीरियल प्रतिज्ञा से घर-घर में लोकप्रिय हुई पूजा गौड़ का चेहरा काफी हद तक श्रीलंका से आयी बॉलीवुड ब्यूटी जैकलीन से मिलता है।
-----------------------------
ये भी पढ़ें -
-----------------------
No comments:
Post a Comment