यह आपकी सोच और व्यक्तित्व की परीक्षा है जो आपके बारे में कुछ गहरे राज बताती है। इस तस्वीर को जिस भी नजरिये या एंगल से आप देखते हैं, वो बताता है कि आप परेशानी या प्रॉब्लम्स को कैसे हैंडल करते हैं, और विपरीत परिस्थितियों में कैसा सोचते हैं।
यहाँ आपको एक तस्वीर दिखाई दे रही होगी, इस तस्वीर को को देखकर बताइये कि, ये आदमी घर के अंदर बैठा है या घर के बाहर। जिसे आप यहां देख रहे हैं वह कोई समान्य तस्वीर ना होकर एक खास पेंटिंग है। इसे बनाया ही इस प्रकार गया है कि इसमें टेबल पर झुककर बैठा आदमी घर के अंदर भी दिख सकता है और बाहर भी। आपको वह आदमी घर के अंदर दिखेगा या बाहर ये आपकी पर्सनालिटी और स्वभाव पर निर्भर करता है। आपको क्या दिखा अपना जवाब कमेंट करके जरूर बताएं।
इसका एक फायदा यह होता है कि आप बेकार के झगड़ों में अपनी ऊर्जा बर्बाद करने से बच जाते हैं। ऐसा आप सिर्फ अपने लिए नहीं करते, बल्कि दूसरों के लिए अपका ऐसा ही व्यवहार होता है। अगर दो लोगों या ग्रुप के बीच अनबन या विवाद के हालात आते हैं तो आप उनके बीच में भी नहीं पड़ते। दोनों में संतुलन बनाते हुए आपसी समझ से उनके इशूज जल्दी से जल्दी सुलझा लेने की सलाह जरूर देते हैं।
--------------------------------
ये भी पढ़ें-
ये है सलमान की गर्लफ्रेंड्स की लम्बी चौड़ी लिस्ट, पर अब तक नहीं मिला सच्चा प्यार
अगर बेसिक कंप्यूटर और इंटरनेट की जानकारी है तो इन वेबसाइट्स से घर बैठे कमाए पैसे
आप भी अपना भविष्य खुद जान सकते हैं जीवन रेखा देखकर
--------------------------------------
यहाँ आपको एक तस्वीर दिखाई दे रही होगी, इस तस्वीर को को देखकर बताइये कि, ये आदमी घर के अंदर बैठा है या घर के बाहर। जिसे आप यहां देख रहे हैं वह कोई समान्य तस्वीर ना होकर एक खास पेंटिंग है। इसे बनाया ही इस प्रकार गया है कि इसमें टेबल पर झुककर बैठा आदमी घर के अंदर भी दिख सकता है और बाहर भी। आपको वह आदमी घर के अंदर दिखेगा या बाहर ये आपकी पर्सनालिटी और स्वभाव पर निर्भर करता है। आपको क्या दिखा अपना जवाब कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपको आदमी घर के अंदर बैठा दिखे -
पिक्चर में दिख रहा आदमी घर के अंदर देखने का अर्थ है कि आप किसी से ज्यादा उलझने में यकीन नहीं रखते, जितना संभव हो आप झगड़े से बचना चाहते हैं। इस प्रकार से तस्वीर को देखना आपके लिए कभी फायदेमंद भी होता है, लेकिन कई बार यह आपको नुकसान भी पहुंचाता है। क्योंकि ऐसे लोग कभी समस्या की गहराई तक पहुँचते ही नहीं हैं, इसलिए वो हल निकाल पाने में असमर्थ रहते हैं। ये लोग परिस्थितियों को अपनी नियति या किस्मत मन कर रह जाते हैं।इसका एक फायदा यह होता है कि आप बेकार के झगड़ों में अपनी ऊर्जा बर्बाद करने से बच जाते हैं। ऐसा आप सिर्फ अपने लिए नहीं करते, बल्कि दूसरों के लिए अपका ऐसा ही व्यवहार होता है। अगर दो लोगों या ग्रुप के बीच अनबन या विवाद के हालात आते हैं तो आप उनके बीच में भी नहीं पड़ते। दोनों में संतुलन बनाते हुए आपसी समझ से उनके इशूज जल्दी से जल्दी सुलझा लेने की सलाह जरूर देते हैं।
घर के बाहर बैठा आदमी देखना -
यह आपके व्यक्तित्व की ईमानदारी को दर्शाता है। आप किसी भी समस्या को अच्छे से समझते हैं और फिर उसका हल ढूढ़ते है। अगर आपको इस तस्वीर में बैठा व्यक्ति घर के बाहर दिखता है तो इसका अर्थ यह है कि हर चीज के प्रति आपका रवैया बेहद ईमानदार होता है। आप लोगों की ईमानदारी को भी बहुत पसंद करते हैं। साथ ही आप किसी के विश्वास को तोडना नहीं चाहते और दूसरों से भी यही उम्मीद करते हैं।अगर बारी बारी से दोनों ही दिखें -
अगर आपको तस्वीर में बैठा व्यक्ति घर के बाहर और अंदर दोनों जगह ही दिखे, तो इसका अर्थ है कि आप बेहद रचनात्मक है। आपका दिमाग भी बहुत तेज है, और आप समस्याओं की गहरी समझ भी रखते हैं। हालात चाहे कितने बुरे ही क्यों ना रहें, आप धैर्य रखते है और समस्या से निपटने का रास्ता निकाल ही लेते हैं। ऐसे लोग खुद की मेहनत और समझ से ही आगे बढ़ते हैं और बड़ी सफलता पाते हैं।--------------------------------
ये भी पढ़ें-
ये है सलमान की गर्लफ्रेंड्स की लम्बी चौड़ी लिस्ट, पर अब तक नहीं मिला सच्चा प्यार
अगर बेसिक कंप्यूटर और इंटरनेट की जानकारी है तो इन वेबसाइट्स से घर बैठे कमाए पैसे
आप भी अपना भविष्य खुद जान सकते हैं जीवन रेखा देखकर
--------------------------------------
No comments:
Post a Comment