पप्पू - जब पटाखे जलाते हैं तो, ऐसा क्यों होता है कि पहले लाइट दिखाई देती है और फिर आवाज आती है ?
गप्पू - अरे यार इतनी आसान सी बात तुझे समझ नहीं आती। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारी आँखें आगे होती हैं और कान पीछे।
किसी को इस शादी से ऐतराज़ है
मौलवी - किसी को इस शादी से ऐतराज़ है ?एक आवाज़ आई, "हां मुझे है"
मौलवी - यार
तुम चुप रहो,
तुम दूल्हे हो,
तुम्हे तो जिंदगी भर ऐतराज़ रहेगा।
पति कमरे में बैठा शराब पी रहा था।
पति कमरे में बैठा शराब पी रहा था।यह देखकर पत्नी गुस्से से तमतमा कर बोली - आपने तो कहा था कि बिना किसी Reason शराब को हाथ भी नहीं लगाएंगे फिर ये सब क्या है ?
पति - Reason है पगली, Reason है।
अब देखो, दीवाली आ रही है, राकेट चलाने के लिए खाली बोतल चाहिए कि नहीं ?
माँ का फ़ोन आया -बेटा
माँ का फ़ोन आया -बेटा, इस मंगलवार को छुट्टी लेके घर आ जाना, कुछ जरूरी काम है।बेटा - मम्मी, ऑफिस में बहुत काम है, बॉस छुट्टी नहीं देगा।
माँ - वो एक रिश्ता आया था तुम्हारे लिये, बड़ी सुंदर लड़की है, सोच रही थी कि एक बार तुम दोनों मिल लेेते तो अच्छा रहता।
बेटा - अरे माँ, बस इतनी सी बात, तुम कहो और मैं ना आऊँ, ऐसा हो सकता है भला? (मन में फूट रहे लड्डूओं की आवाज छिपाते हुए।)
बॉस को किसी तरह टोपी पहनाकर, तत्काल कोटा में रिजर्वेशन कराने के बाद बेटा घर पर पहुँचा। माँ ने कुछ ज्यादा बात नहीं की, बस खाना परोसा और दूसरे दिन जल्दी उठ जाने को कहा।
सुबह के 4 बजे तक तो नींद आँखों से कोसों दूर थी, फिर आँख लगी तो सुबह 7 बजे मोबाइल के अलार्म के साथ ही नींद खुली।
माँ ने चाय देते हुए कहा - बाथरूम में कपड़े रखे है ,बदलकर आ जाओ।
बाथरूम में पुरानी टी-शर्ट और शॉर्ट्स देखकर दिमाग ठनका, बाहर आके पूछा तो माँ ने मनोरम मुस्कान बिखेरते हुए कहा - घर की सफाई का बोलती तो तू काम का बहाना बनाकर टाल देता, चल अब जल्दी से ये लंबा वाला झाड़ू उठा और दीवार के कोने साफ कर, दीवाली आ रही है बहुत जाले हो गये है।
देश की गरीबी
मुझको देश की गरीबी का असली एहसास तो तब हुआ,जब, मोटर साइकिल साफ़ करने का कपड़ा भी कोई चुरा के ले गया।
-----------------------
ये भी पढ़ें -
------------
No comments:
Post a Comment