
आज यहाँ पढ़िए कुछ जोक्स जो वायरल हो रहे हैं सोशल मीडिया पर, आपका मूड फ्रेश करने के लिए एक बार नज़र जरूर डालिये।
आधार कार्ड
जिस तरह आधार कार्ड हर बात में बीच में टांग अड़ा रहा है, उस से ऐसा लगता है जैसे,आने वाले दिनों में लोग शादी से पहले लड़का लड़की की कुंडली नहीं,
आधार कार्ड मिलाएंगे।
दोस्तों मैंने एक कविता लिखी है। कविता का नाम है - दो बूँद
दोस्तों मैंने एक कविता लिखी है। कविता का नाम है - दो बूँद।तो कविता कुछ इस तरह से है,
टपक टपक,
कविता समाप्त, पढ़ने के लिए धन्यवाद।
वफ़ा ढूंढने निकला था ग़ालिब
वफ़ा ढूंढने निकला था ग़ालिब,फिर wi-fi मिल गया, तो उधर ही बैठ गया।
मैडम आप क्या लेंगी? ग्रीन टी या ब्लैक टी
वेटर - मैडम आप क्या लेंगी? ग्रीन टी या ब्लैक टी?महिला - कोई और कलर नहीं है क्या जैसे पिंक या रेड।
वेटर बेहोश।
देव और पति देव में क्या फर्क है
देव और पति देव में क्या फर्क है ?देव - सुख कर्ता दुःख हर्ता हैं।
पति देव - ऐसा करता है, वैसा करता है।
इसे कहते हैं नया
इसे कहते हैं नया।कॉलेज की कुछ लड़कियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हड़ताल कर दी और नारे बाज़ी करने लगीं। तो लड़कों ने उनकी खिंचाई कुछ इस तरह की, देखिये जरा।
लड़कियां - हमारी मांगें,
लड़के बोल पड़े - सिन्दूर से भरो।
फिर लड़कियां बोलीं - जो हमसे टकराएगा,
लड़के बोले - वो पतिदेव कहलायेगा।
बढ़ती उम्र में इश्क हो तो
अगर बढ़ती उम्र में इश्क हो तो ताज्जूब ना कर ऐ गालिब,आखिर,पुरानी गेंदे ही तो रिवर्स स्विंग लेती है।
-------------------------
ये भी पढ़ें -
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
-------------------------------
No comments:
Post a Comment