1. सलमान खान और संगीता बिजलानी -
यह 1980 के दशक की बात है, जब संगीता बिजलानी ने मिस इंडिया का ताज पहना था। उस समय सलमान खान के साथ इनके रिश्तों पर जमकर न्यूज़ लिखी गयी पर बाद में संगीता ने क्रिकेटर अज़हरुद्दीन से शादी कर ली।2. सलमान खान और सोमी अली -
सलमान खान संगीता से अलग होने के बाद 19 साल की सोमी अली के कांटेक्ट में आये, शुरू शुरू में इनके रिश्ते में सब अच्छा चल रहा था। लेकिन बाद में सलमान की शराब पीने की आदत और मारपीट से सम्बंधित अफवाहों के बाद सोमी अली भी सलमान से अलग हो गयीं।3. सलमान खान और ऐश्वर्या राय -
ये अब तक का बॉलीवुड का सबसे ज्यादा विवादस्पद और चर्चित कपल रहा। सलमान और ऐश्वर्या 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर मिले, और इनके बीच रिश्ते की शुरुआत हुई। लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला और ऐश्वर्या भी सलमान से उनके अब्यूसिव बिहेवियर के कारण अलग हो गयीं।4. सलमान खान और कैटरीना कैफ -
ऐश्वर्या के चले जाने के बाद सलमान कैटरिना के संपर्क में आये और अपना दिल दे बैठे। पर इस बार भी वही हुआ जो पहले होता आया था। कैटरिना के साथ भी उनका रिश्ता जयदा दिन नहीं चल पाया। पर इसके बाबजूद भी सलमान और कैटरिना आज अच्छे दोस्त हैं।5. सलमान खान और क्लाउडिया सीसला -
ये जर्मन मॉडल सलमान के साथ विभिन्न कार्यक्रमों और सार्वजनिक स्थानों पर साथ दिखीं। पर रिश्ते में एक नया मोड़ तब आया जब सलमान ने कहा कि, क्लाउडिया एक अच्छी लड़की हैं और इसलिए उन्हें अपने परिवार से मिलाने में उन्हें खुशी होती है। उसके बाद ये रिश्ता भी आगे नहीं बढ़ पाया।6. सलमान खान और ज़रीन खान -
सलमान के साथ जिन महिलाओं को चर्चा मिली उनमे ज़रीन खान भी एक थीं। ज़रीन खान को सलमान ने अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म 'वीर' से लांच किया था। इस फिल्म के बाद ज़रीन और सलमान को कई मौकों पर साथ देखा गया।7. सलमान खान और मैहक चहल -
फिल्म 'नयी पड़ोसन' की अदाकारा मैहक भी एक समय में सलमान की बेहद करीबी थीं। सलमान ने खुद स्वीकार किया था कि वह अपने शो बिग बॉस पर मैहक के लिए बायस्ड थे।8. सलमान खान और लुलिया वान्तूर -
सलमान खान से जुड़ी सबसे हालिया लिंकअप उनके साथ रोमानियाई मॉडल, अभिनेत्री और एंकर लुलिया वान्तूर हैं। दिलचस्प बात यह है कि देश-विदेश की ट्रिप्स उन्होंने सिर्फ सलमान के साथ समय बिताने के लिए की हैं। दोनों एक दुसरे के साथ खुश दिखाई देते हैं, यहाँ तक कि लूलिया सलमान कि निजी फैमली फंक्शन्स में भी खास मेहमान कि रूप में नज़र आती हैं।-----------------------------
ये भी पढ़ें -
इस क्रिकेटर की पत्नी हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी ज्यादा खूबसूरत, देखिये पिक्स
ऐसे लड़कों को देखते ही दिल दे बैठती हैं लड़कियां
अब पुरुष भी करने लगे हैं इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग
पिता की अर्थी उठी, बेटी ने बर्थडे सेलिब्रेट किया, पत्नी ने सोशल मीडिया पर पिक्स शेयर की
-----------------------------------
No comments:
Post a Comment