एक आदमी की कार पार्किंग से चोरी हो गयी। दो दिन बाद देखा तो कार वापस उसी जगह पार्किंग में ही खड़ी थी। अंदर एक लिफाफा था उसमे एक माफीनामा था जिसमे लिखा था, "माँ की तबियत अचानक बिगड़ जाने से रातों रात बड़े अस्पताल लेकर जाना आवश्यक था। लेकिन इतनी रात में और छुट्टियों के सीजन में गाडी मिली नहीं इसकी वजह से आपकी गाड़ी को उपयोग में लाया। आपको तकलीफ देने क लिये खेद है। गाडी में जितना पेट्रोल था उतना ही है। गाड़ी के इस्तेमाल के एवज में कल रात की सिनेमा की टिकट आपके परिवार के लिए कार में रखी हैं। मुझे बड़े दिल के साथ माफ़ करिये... ये विनती है आपसे।"
खत में कहानी असल लगने से और गाड़ी जैसी की तैसी वापस सही सलामत मिलने से परिवार शांत हो गया और दूसरे दिन "टॉयलेट एक प्रेम कथा" देखने के लिए पहुंचे। भीड़ इतनी ज्यादा इतनी थी की वहाँ पर टिकट ब्लैक में मिलना संभव नहीं था। उन्होंने आराम से बैठकर फिल्म देखी।
रात में घर पहुंचे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो सब कीमती सामान गायब था। बाहर टेबल पे एक लिफाफा पडा था, जिस पर लिखा था "फ़िल्म पसंद आयी कि नहीं?
पति:मगर तुम्हारी अलमारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है।
पत्नी: अरे वो साड़ियाँ तो सारे मोहल्ले की औरतें देख चुकी हैं।
पति (झल्लाकर): तो फिर साड़ी क्या लेनी, मोहल्ला ही बदल लेते हैं।
टकराई हुई भैंस को भी 'बहन जी सॉरी' बोलकर आगे बढ़ जाते हैं।
गीता - कल रात मैंने एक सपना देखा कि मेरे पति किसी दूसरी औरत के साथ मटरगश्ती कर रहे हैं।
सीता - तो इसमें परेशान होने की क्या बात है, सपना ही तो था, भूल जाओ।
गीता - मैं परेशान इस बात को लेकर हूँ कि, अगर वो मेरे सपने में ऐसी हरकत कर सकते हैं तो अपने सपने वो क्या करते होंगे।
पहली, सुंदर सुशील सर्वगुण सम्पन्न पत्नी और दूसरी आपकी अपनी पत्नी।
पप्पू - जी मेरा नाम पप्पू है।
शिक्षिका - अच्छा तो बेटा पप्पू तुम कहाँ पैदा हुए थे?
पप्पू - जी तिरुवनंतपुरम में।
शिक्षिका - अच्छा तो क्या तुम तिरुवनंतपुरम की स्पेलींग बता सकते हो?
पप्पू कुछ देर सोचता रहा और फिर शिक्षिका से बोला, " मैडम जी मुझे लगता है कि मैं गोवा (Goa) में पैदा हुआ था।
खत में कहानी असल लगने से और गाड़ी जैसी की तैसी वापस सही सलामत मिलने से परिवार शांत हो गया और दूसरे दिन "टॉयलेट एक प्रेम कथा" देखने के लिए पहुंचे। भीड़ इतनी ज्यादा इतनी थी की वहाँ पर टिकट ब्लैक में मिलना संभव नहीं था। उन्होंने आराम से बैठकर फिल्म देखी।
रात में घर पहुंचे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो सब कीमती सामान गायब था। बाहर टेबल पे एक लिफाफा पडा था, जिस पर लिखा था "फ़िल्म पसंद आयी कि नहीं?
एक नई साड़ी ख़रीदनी है
पत्नी: सुनिये जी, मुझे एक नई साड़ी ख़रीदनी है।पति:मगर तुम्हारी अलमारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है।
पत्नी: अरे वो साड़ियाँ तो सारे मोहल्ले की औरतें देख चुकी हैं।
पति (झल्लाकर): तो फिर साड़ी क्या लेनी, मोहल्ला ही बदल लेते हैं।
बहन जी सॉरी
शराबियों से ज्यादा शिष्टाचारी कोई नहीं होता - अगर Peg तबियत से लगे हों तो!टकराई हुई भैंस को भी 'बहन जी सॉरी' बोलकर आगे बढ़ जाते हैं।
मैंने एक सपना देखा
सीता - क्या हुआ तुम इतनी परेशान क्यों लग रही हो?गीता - कल रात मैंने एक सपना देखा कि मेरे पति किसी दूसरी औरत के साथ मटरगश्ती कर रहे हैं।
सीता - तो इसमें परेशान होने की क्या बात है, सपना ही तो था, भूल जाओ।
गीता - मैं परेशान इस बात को लेकर हूँ कि, अगर वो मेरे सपने में ऐसी हरकत कर सकते हैं तो अपने सपने वो क्या करते होंगे।
आपकी अपनी पत्नी
पत्नियों के जितने भी वर्गीकरण किये सब गलत हैं! पत्नियां 2 ही प्रकार की होती हैं।पहली, सुंदर सुशील सर्वगुण सम्पन्न पत्नी और दूसरी आपकी अपनी पत्नी।
तुम्हारा नाम क्या है
एक बार एक शिक्षिका बच्चों से परिचय करते हुए उनसे उनके बारे में जानकारी ले रही थी, सभी बच्चों से सवाल करते-करते अचानक वह पप्पू के पास पहुंची और उस से पूछा," तुम्हारा नाम क्या है?"पप्पू - जी मेरा नाम पप्पू है।
शिक्षिका - अच्छा तो बेटा पप्पू तुम कहाँ पैदा हुए थे?
पप्पू - जी तिरुवनंतपुरम में।
शिक्षिका - अच्छा तो क्या तुम तिरुवनंतपुरम की स्पेलींग बता सकते हो?
पप्पू कुछ देर सोचता रहा और फिर शिक्षिका से बोला, " मैडम जी मुझे लगता है कि मैं गोवा (Goa) में पैदा हुआ था।
No comments:
Post a Comment