अगर बात विकास और अर्थव्यवस्था की हो रही हो तो वैश्विक पटल पर चीन ने अपनी एक अलग पहचान बनायी है। विकास के ट्रैक पर दौड़ने वाले देशों में चीन का नाम इज्जत से लिया जाता है। सारी दुनिया के सामने चीन ने जो चमक दिखाई है उसे देखने भर से किसी की भी आँखें चौंधिया सकती हैं। चीन की हमारे देश भारत के साथ जो गरमा गर्मी है उस पर गुस्सा तो बहुत आता है, लेकिन आज हम आपको चीन की जिन बातों के बारे में बताएँगे उस पर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे।
ये भी पढ़ें - शादी न हो पाने से परेशान युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ये मैसेज
ये भी पढ़ें - शादी न हो पाने से परेशान युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ये मैसेज
बच्चों को पहनाई जाती है फटी पैंट -
हम जब बच्चों को कपड़े पहनाते हैं तो ध्यान देते हैं की कपड़े गंदे या फटे हुए ना हों। सुन्दर और सुशील कपड़े पहनाकर ही बच्चों को घर से बाहर ले जाते है। पर चीनी लोगों के यहाँ उल्टा रिवाज होता है। वहां बच्चों को ऐसी पैंट पहनाई जाती है जो पीछे से फटी हुई हो। ये फटी हुई पैंट वहां के बाजार में आसानी से मिलती हैं। इन्हे स्प्लिट पैंट या क्रोच पैंट कहते हैं। इस चीनी रिवाज के मुताबिक ऐसी पैंट पहनने से दीर्घशंका के समय बच्चे और माँ दोनों को आराम रहता है, और डाइपर का खर्च भी बच जाता है।ये भी खाया जाता है चीन में -
हर देश का खान पान अपनी-अपनी सभ्यता के हिसाब से अलग होता है, वैसे ही चीन के लोगों का खान-पान भी बिल्कुल अलग है। वहां के लोग खाने में सांप, कछुए, ऑक्टोपस और स्टार फिश जैसे जीव पसंद करते हैं। चीन के लोगों के बारे में फेमस है की ये उड़ने, चलने, रेंगने और तैरने वाले हर जीव को खा सकते है इसके अलावा चीनी भाई, कुत्तों के भी काफी शौकीन होते हैं, पर पालने के नहीं, खाने के।चीन में हर साल डॉग मीट फेस्टिवल आयोजित किया जाता है जिसमे अनेक प्रकार की नस्लों के कुत्तों का मीट खाने के लिए रखा जाता है।ये भी पढ़ें - शादी न हो पाने से परेशान युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ये मैसेज
ऐसे उबालते हैं अंडे -
चीन में एक डिश होती है 'टोंगजी डेन' इस डिश को बनाने की विधि सुनकर आप का जी मिचला सकता है और उबकाई भी आ सकती है। इसमें अंडों को बच्चों के सू-सू (पेशाब) में उबाला जाता है और फिर उसे चाव से खाया जाता है। इसके अलावा चीन में काले अंडों को खाने का क्रेज है। जिसके लिए अंडों को चूना, राख और चाय की पत्ती में लपेटकर जमीन में दफना दिया जाता है और फिर उसे 2-3 महीनों बाद निकाल कर खाया जाता है।बना डाला नकली लंदन -
कोई भी प्रोडेक्ट दुनिया में कहीं भी लॉन्च हो, 72 घंटों के अंदर वैसा ही डुप्लीकेट प्रोडेक्ट बाजार में मिलने लग जाते हैं। चीन ने अपने देश में डुप्लीकेट लंदन भी बनाया है। जिसे टेम्स टाउन का नाम दिया गया है। ये ऐसे लोगों के लिए है जो लंदन जाना अफोर्ड नहीं कर सकते, वो यहाँ आकर फोटो खिंचवा सकते हैं।ये भी पढ़ें - शादी न हो पाने से परेशान युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ये मैसेज
No comments:
Post a Comment