एक पति ने अपनी पत्नी को सुबह 5 बजे से बैंक की लाइन में खड़ा करवा दिया।
पत्नी धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची, मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया।
आधे घण्टे बाद आया और अपनी सीट पर बैठ कर बोला - सॉरी मैम पैसे नहीं हैं।
आपकी की कसम मुँह मिर्ची खाये जैसा हो गया, मेरे तो तन-बदन में आग सी लग गई, सारे दिन रोई परेशान हुई। घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर खड़ी रही पाँव तोड़े और आखिर मैं यह जवाब? कि पैसे नहीं है।
पति गुस्सा करता हुआ बोला - और तुम पागलों जैसी यूँ ही हँ उठा कर आ गईं, उसका कुछ नहीं कर पाईं? मुझ पर तो 15 बेलन तोड़ दिये। बैंक वाले को कम से कम आठ-दस गालियाँ तो दे आतीं, उसको भी तो कुछ मालूम पड़ता।
पत्नी बहुत ही धीरज से बोली - बेलन तो आज एक और टूटेगा।
पैसा बैंक में नहीं, तुम्हारे खाते में नहीं था।
और फिर आज सोलहवाँ बेलन भी टूट गया।
2
कल पापा ने मुझे बिजली बिल के रुपये दिए। लेकिन मैंने उन पैसो को लाटरी में लगा दिया। फिर घर आया तो पापा ने पूछा की बिल भर दिया तो मैंने डरते हुए पापा को बता दिया की मैंने पैसे लाटरी में लगा दिए।
पापा ने बहुत मारा।
लेकिन जब पापा ने अगले दिन सुबह दरवाजा खोला तो सामने एक नयी Swift Dzire गाडी खड़ी थी।
सब की आँखों में आंसू थे सबसे ज्यादा मेरे थे।
क्यों की वो गाडी बिजली विभाग से थी वो घर की बिजली काटने आए थे।
पापा ने फिर बहुत मारा।
3
बस कंडक्टर ने यात्रियों से कहा - भाइयों गेट पर मत लटको, अंदर आ जाओ।
पर किसी ने नहीं सुनी।
कंडक्टर ने फिर कहा - तुम्हें अपनी बीवी की कसम है, अंदर आ जाओ।
ये सुनते ही जो सीट पर बैठे थे वो भी गेट पर लटक गए।
4
चीन आंखे दिखा रहा है
मैं सोचता हूं कितनी मुश्किल होती होगी आंखें दिखाने में, जितनी उनकी आंखें खुलती हैं उतनी तो हमारे यहां बंद करके सोते हैं।
5
एक लड़का चाइनीस लड़की से शादी कर लाया, जैसे ही अपनी माँ के पास पहुँचा,
माँ डरकर बोली -अरे बेटा ये क्या ले आया?
बेटा खुशी से उछलकर बोला - माँ आपने ही तो कहा था कि, घर आते हुए चीनी ले आना
मम्मी की उड़ती हुई चप्पल नव-दंपत्ति के मुंह पर छप गई।
पत्नी धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची, मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया।
आधे घण्टे बाद आया और अपनी सीट पर बैठ कर बोला - सॉरी मैम पैसे नहीं हैं।
आपकी की कसम मुँह मिर्ची खाये जैसा हो गया, मेरे तो तन-बदन में आग सी लग गई, सारे दिन रोई परेशान हुई। घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर खड़ी रही पाँव तोड़े और आखिर मैं यह जवाब? कि पैसे नहीं है।
पति गुस्सा करता हुआ बोला - और तुम पागलों जैसी यूँ ही हँ उठा कर आ गईं, उसका कुछ नहीं कर पाईं? मुझ पर तो 15 बेलन तोड़ दिये। बैंक वाले को कम से कम आठ-दस गालियाँ तो दे आतीं, उसको भी तो कुछ मालूम पड़ता।
पत्नी बहुत ही धीरज से बोली - बेलन तो आज एक और टूटेगा।
पैसा बैंक में नहीं, तुम्हारे खाते में नहीं था।
और फिर आज सोलहवाँ बेलन भी टूट गया।
2
कल पापा ने मुझे बिजली बिल के रुपये दिए। लेकिन मैंने उन पैसो को लाटरी में लगा दिया। फिर घर आया तो पापा ने पूछा की बिल भर दिया तो मैंने डरते हुए पापा को बता दिया की मैंने पैसे लाटरी में लगा दिए।
पापा ने बहुत मारा।
लेकिन जब पापा ने अगले दिन सुबह दरवाजा खोला तो सामने एक नयी Swift Dzire गाडी खड़ी थी।
सब की आँखों में आंसू थे सबसे ज्यादा मेरे थे।
क्यों की वो गाडी बिजली विभाग से थी वो घर की बिजली काटने आए थे।
पापा ने फिर बहुत मारा।
3
बस कंडक्टर ने यात्रियों से कहा - भाइयों गेट पर मत लटको, अंदर आ जाओ।
पर किसी ने नहीं सुनी।
कंडक्टर ने फिर कहा - तुम्हें अपनी बीवी की कसम है, अंदर आ जाओ।
ये सुनते ही जो सीट पर बैठे थे वो भी गेट पर लटक गए।
4
चीन आंखे दिखा रहा है
मैं सोचता हूं कितनी मुश्किल होती होगी आंखें दिखाने में, जितनी उनकी आंखें खुलती हैं उतनी तो हमारे यहां बंद करके सोते हैं।
5
एक लड़का चाइनीस लड़की से शादी कर लाया, जैसे ही अपनी माँ के पास पहुँचा,
माँ डरकर बोली -अरे बेटा ये क्या ले आया?
बेटा खुशी से उछलकर बोला - माँ आपने ही तो कहा था कि, घर आते हुए चीनी ले आना
मम्मी की उड़ती हुई चप्पल नव-दंपत्ति के मुंह पर छप गई।
No comments:
Post a Comment