![]() |
abhishek and shweta |
श्वेता ने कॉलम में लिखा है कि "छोटे होते हुए अभिषेक की ये तमन्ना थी कि उनका एक छोटा भाई जरूर हो। यही वजह है कि जब भी उनकी पलक का कोई बाल टूटता था तो वे आंखें बंदकर के उसे फूंक से उड़ाकर यही विश करते थे कि उनका एक छोटा भाई इस दुनिया में आ जाए। श्वेता ने लिखा है कि यूं तो वह अपने भाई से दो साल बड़ी हैं और अभिषेक की तुलना में रिजर्व नेचर की हैं। यही वजह है कि वह अभिषेक से ज्यादा झगड़ा नहीं कर पाती थीं जिसके चलते अभिषेक ने उनको ऐसे डोमिनेट किया जैसे वो छोटी बहन हों।"
सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने इस महिला से पुछा ये बेतुका सवाल
इसके साथ ही श्वेता का कहना है कि. "अभिषेक हमेशा मुझे परेशान किया करते थे। एक बार उन्होंने चुपके से कार चलाई थी। जिसके बारे में सिर्फ मुझे ही पता था। जिसके बाद कभी भी मुझे अभिषेक परेशान करते थे तो मैं उन्हें कार चलाने वाली बात मम्मी-पापा को बताने की धमकी देकर उनको वहीं रोक देती थीं।"
No comments:
Post a Comment