वैसे धरती पर इस वक्त आईफोन-7 से ज्यादा लेटेस्ट और महंगा मॉडल कोई नहीं है। आईफोन-7 प्लस 128 जीबी पर्ल ब्लैक फोन भी 76 हजार रुपये तक आसानी से मिल जाता है। लेकिन नीता रिलायंस की मालकिन हैं उनके लिए तो कुछ स्पेशल होना ही चाहिए।
इस अनोखी शर्त पर हुई थी अक्षय कुमार की ट्विंकल से शादी
![]() |
नीता अम्बानी का मोबाइल फोन |
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीता अंबानी के पास फॉल्कन सुपरनोटा आईफोन 6 पिंक डायमंड फोन है। जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर है यानी की करीब 311 करोड़ रुपये। साल 2014 में लॉन्च हुए इस फोन को खास दुनिया के कुछ अमीर लोगों के लिए ही बनाया गया था।
इस फोन को खास पिंक डायमंड से बनाया गया है और इसकी कोटिंग खास तरह की प्लैटिनम से की गई है ताकि ये फोन टूटे-फूटे न। इसके अलावा इस फोन के बैकसाइड में बिस्कुट जितना बड़ा डायमंड लगा हुआ है। जितनी इस फोन की कीमत है उतने इस फोन के फीचर नहीं है, अर्थात फीचर्स के मामले में ये साधारण फोन जैसा ही है।
इस अनोखी शर्त पर हुई थी अक्षय कुमार की ट्विंकल से शादी
इस फोन की खासियत ये है इसको हैक नहीं किया जा सकता। नीता अंबानी को महंगे सामान रखने का शौक पहले से ही है, इससे पहले उनके पास 40 लाख का बैग दिखा था। सबसे महंगा घर तो वो बनवा ही चुकी हैं। और जो चश्मा वो लगाती हैं वो भी लाखों का है।
No comments:
Post a Comment