कहते हैं कि बॉलीवुड में कोई भी रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चलता हैं। फिर चाहे वो दोस्ती का हो या दुश्मनी का या फिर प्यार का। मगर इस इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपनी दोस्ती को सालों-साल निभाकर ये दिखा दिया है कि यहां पर दोस्ती का रिश्ता चलता है। वक्त चाहे जैसा भी हो अच्छा या बुरा इन्होने अपने दोस्तों का साथ कभी नहीं छोड़ा। आइये नज़र डालते है बॉलीवुड की उन मशहूर दोस्तों की जोड़ी पर।
सलमान और अजय - सलमान खान और अजय देवगन बहुत पुराने और अच्छे दोस्त है। अजय का कहना है कि सलमान के अलावा उनका कोई अच्छा दोस्त नहीं है। वह उनके साथ खुश हैं।
शाहरुख और काजोल - शाहरुख और काजोल फिल्म 'बाजीगर' के सेट पर पहली बार एकदूसरे से मिले थे। तभी से इनकी दोस्ती गहरी हो गई। दोनों ने इक-साथ कई फिल्मों में काम किया जो काफी हिट रहीं।
शाहरुख़ और जूही - इनकी दोस्ती बहुत पुरानी और गहरी है। गौरतलब है की दोनों का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसे ये मिलकर चलते हैं तो कह सकते हैं की दोस्ती के साथ साथ पार्टनरशिप भी है।
अमृता और करीना - करीना कपूर और अमृता अरोड़ा काफी अच्छी दोस्त हैं। इन्हें अक्सर एक साथ शॉपिंग और आउटिंग करते भी देखा जाता है। यह हर जगह एक साथ ही जाती हैं।
जैकलीन और सोनम - जैकलीन और सोनम के बीच दोस्ती की भी बॉलीवुड गालियॉं में जोर शोर से चर्चा है। आउटडोर शूटिंग अवार्ड फंक्शन दोनों को साथ साथ कई बार देखा गया है।
रणवीर और अर्जुन - 2014 में फिल्म 'गुंडे' में साथ काम करने के बाद रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर में गहरी दोस्ती हो गई। दोनों को कई मौकों पर दोनों को एकदूसरे के साथ देखा जाता है।
शाहरुख और करण - बॉलीवुड में शाहरुख और करण जौहर की दोस्ती भी किसी से छिपी नहीं है। दोनों की दोस्ती इंडस्ट्री के लिए एक मिसाल बनी हुई है। बतौर दोस्त दोनों के बीच बहुत बहेतरीन बॉडिंग देखने को मिलती है।
मिका और प्रीतम - बहुत काम लोग इस बाकरे में जानते है की मीका और प्रीतम काफी गहरे दोस्त है अक्सर ये दोनों एक दूसरे का काम बगैर फीस लिए करते हैं। जिससे इनकी दोस्ती के बारे में पता चलता है।
सलमान और अजय - सलमान खान और अजय देवगन बहुत पुराने और अच्छे दोस्त है। अजय का कहना है कि सलमान के अलावा उनका कोई अच्छा दोस्त नहीं है। वह उनके साथ खुश हैं।
शाहरुख और काजोल - शाहरुख और काजोल फिल्म 'बाजीगर' के सेट पर पहली बार एकदूसरे से मिले थे। तभी से इनकी दोस्ती गहरी हो गई। दोनों ने इक-साथ कई फिल्मों में काम किया जो काफी हिट रहीं।
शाहरुख़ और जूही - इनकी दोस्ती बहुत पुरानी और गहरी है। गौरतलब है की दोनों का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसे ये मिलकर चलते हैं तो कह सकते हैं की दोस्ती के साथ साथ पार्टनरशिप भी है।
अमृता और करीना - करीना कपूर और अमृता अरोड़ा काफी अच्छी दोस्त हैं। इन्हें अक्सर एक साथ शॉपिंग और आउटिंग करते भी देखा जाता है। यह हर जगह एक साथ ही जाती हैं।
जैकलीन और सोनम - जैकलीन और सोनम के बीच दोस्ती की भी बॉलीवुड गालियॉं में जोर शोर से चर्चा है। आउटडोर शूटिंग अवार्ड फंक्शन दोनों को साथ साथ कई बार देखा गया है।
रणवीर और अर्जुन - 2014 में फिल्म 'गुंडे' में साथ काम करने के बाद रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर में गहरी दोस्ती हो गई। दोनों को कई मौकों पर दोनों को एकदूसरे के साथ देखा जाता है।
शाहरुख और करण - बॉलीवुड में शाहरुख और करण जौहर की दोस्ती भी किसी से छिपी नहीं है। दोनों की दोस्ती इंडस्ट्री के लिए एक मिसाल बनी हुई है। बतौर दोस्त दोनों के बीच बहुत बहेतरीन बॉडिंग देखने को मिलती है।
मिका और प्रीतम - बहुत काम लोग इस बाकरे में जानते है की मीका और प्रीतम काफी गहरे दोस्त है अक्सर ये दोनों एक दूसरे का काम बगैर फीस लिए करते हैं। जिससे इनकी दोस्ती के बारे में पता चलता है।
No comments:
Post a Comment