क्रूरता की भी कोई सीमा होती है, ऐसी महत्वाकांछा भी किस काम की जो इंसान की इंसानियत को ही मार दे। ऐसा ही कुछ हुआ इस लड़की के साथ। जिसके बॉस ने की दिल दहला देने वाली क्रूरता। प्राइवेट नौकरी करने वालों को अपनी नौकरी को लेकर पहले ही काफी खौफ है। कम सैलेरी में ज्यादा शोषण का फार्मूला हर जगह हर कंपनी में अपनाया जाता है। गगनचुंबी टारगेट्स को पूरा करने में नौकरीपेशा लोगों की जिंदगियां बीती जा रही हैं। बॉस की डांट-डपट का असर ऐसा रहता है कि लोग घर जाकर भी ऑफिस जैसा ही फील कर रहे होते हैं। ऐसे ही एक खूंखार बॉस के गुस्से का शिकार बनी चीन के दफ्तर में काम करने वाली एक मासूम टीनएजर लड़की, जिसका कसूर था दफ्तर देर से पहुंचना।
आरोप है कि चीन के ग्वाडुगू में एक आदमी ने अपने ऑफिस में काम करने वाली फीमेल एंप्लॉय को दिल दहला देने वाली सजा दी। 15 साल की जीओ फी एक रियल स्टेट कंपनी में काम करती थी। एक दिन वो दफ्तर में देर से पहुंची तो बॉस झल्ला गया। उसने जीओ को सजा सुनाते हुए 100 उठक बैठक की सजा दे दी। सजा की वजह से जीओ की हालत इतनी खराब हुई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल में 10 दिनों के इलाज के बावजूद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई।
परिवार वाले बताते हैं कि बॉस हमेशा से ही उसे परेशान करता था। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से वो 15 साल की उम्र में ही नौकरी कर रही थी। बताते हैं कि ऑफिस से आने के बाद उसके पैर सही से मूव नहीं कर रहे थे। इधर बॉस परिवार की बात को सिरे से खारिज कर रहा है और उसका कहना है कि जीओ की मौत से कंपनी का कोई लेना देना नहीं है, वो पहले से ही डिप्रेशन में थी।
डॉक्टर ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जीओ की मौत की आखिर वजह क्या है। पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है। इन सब के बीच जीओ के मां-बाप की आंखों से गिरते आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे, वो उस घड़ी को कोस रहे हैं जब उन्होंने अपनी 15 साल की बच्ची को प्राइवेट नौकरी के दलदल में ढकेल दिया था।
----------------------------
ये भी पढ़ें -
दिमाग घुमा देने वाले इन सवालों में कितनों के जवाब दे सकते हैं आप
ऐसा होता है व्यक्ति का भविष्य यदि ऊँगली पर हो चक्र का निशान
62 का दूल्हा 18 की दुल्हन, कॉफ़ी पीते पीते हो गया इनको प्यार
---------------------------------
आरोप है कि चीन के ग्वाडुगू में एक आदमी ने अपने ऑफिस में काम करने वाली फीमेल एंप्लॉय को दिल दहला देने वाली सजा दी। 15 साल की जीओ फी एक रियल स्टेट कंपनी में काम करती थी। एक दिन वो दफ्तर में देर से पहुंची तो बॉस झल्ला गया। उसने जीओ को सजा सुनाते हुए 100 उठक बैठक की सजा दे दी। सजा की वजह से जीओ की हालत इतनी खराब हुई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल में 10 दिनों के इलाज के बावजूद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई।
परिवार वाले बताते हैं कि बॉस हमेशा से ही उसे परेशान करता था। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से वो 15 साल की उम्र में ही नौकरी कर रही थी। बताते हैं कि ऑफिस से आने के बाद उसके पैर सही से मूव नहीं कर रहे थे। इधर बॉस परिवार की बात को सिरे से खारिज कर रहा है और उसका कहना है कि जीओ की मौत से कंपनी का कोई लेना देना नहीं है, वो पहले से ही डिप्रेशन में थी।
डॉक्टर ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जीओ की मौत की आखिर वजह क्या है। पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है। इन सब के बीच जीओ के मां-बाप की आंखों से गिरते आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे, वो उस घड़ी को कोस रहे हैं जब उन्होंने अपनी 15 साल की बच्ची को प्राइवेट नौकरी के दलदल में ढकेल दिया था।
----------------------------
ये भी पढ़ें -
दिमाग घुमा देने वाले इन सवालों में कितनों के जवाब दे सकते हैं आप
ऐसा होता है व्यक्ति का भविष्य यदि ऊँगली पर हो चक्र का निशान
62 का दूल्हा 18 की दुल्हन, कॉफ़ी पीते पीते हो गया इनको प्यार
---------------------------------
No comments:
Post a Comment