इसे कहते हैं नवाबी नज़ाक़त,
नवाब साहब लखनऊ लौट कर ट्रेन से उतरे और दो कुलियों को आवाज़ दी। कुली आये और पूछा , "नवाब साहब, सामान कहाँ है?"
नवाब साहब - ये लीजिये, पकड़िये हमारी छड़ी।
"और मैं क्या पकड़ूँ?" , दूसरे कुली ने पूछा।
नवाब साहब ने सीरियस होकर उसे फटकारा - "मियां, मेरा टिकट क्या आपके वालिद पकड़ेंगे?"
थानेदार जी, किसी लड़की को तंग करने पर कौन सी धारा लगती है?
थानेदार- पहले ये बता कि लड़का किसका है।
लड़के 38% लाने पर - कुछ भी कहो, नंबर देने वाला देवता था, भाई।
पत्नी - चुप चाप खा लो इसी सब्जी को फेसबुक पे 61 लोगों ने लाइक किया है और 25 लोगों ने तो कॉमेंट में यम्मी भी लिखा है।
बचपन खतम , तो शौक खतम।
पति चाहे कितना ही खर्च कर दे, पत्नी "थैंक यू" दुकानदार को ही बोलेगी।
आजकल पेड पर लदे आम खुद ही मजबूरी में नीचे गिरने लगे है, क्योंकि आम को भी पता है पत्थर मारने वाला बचपन अब मोबाईल में व्यस्त है।
जाने वाला हूं।
जज - क्या सबूत है कि तुम कार धीमे चला रहे थे?
आरोपी - हुजुर, मै अपनी बीवी को लेने अपने ससुराल जा रहा था।
जज - रिहा कर दो इस मासूम को।
नवाब साहब लखनऊ लौट कर ट्रेन से उतरे और दो कुलियों को आवाज़ दी। कुली आये और पूछा , "नवाब साहब, सामान कहाँ है?"
नवाब साहब - ये लीजिये, पकड़िये हमारी छड़ी।
"और मैं क्या पकड़ूँ?" , दूसरे कुली ने पूछा।
नवाब साहब ने सीरियस होकर उसे फटकारा - "मियां, मेरा टिकट क्या आपके वालिद पकड़ेंगे?"
नेता जी सुधर जाइए
नेता जी सुधर जाइए...थानेदार जी, किसी लड़की को तंग करने पर कौन सी धारा लगती है?
थानेदार- पहले ये बता कि लड़का किसका है।
क्या चला जाता
लडकियाँ 97% लाने पर - 3 नंबर और दे देता तो क्या चला जाता उसका ?लड़के 38% लाने पर - कुछ भी कहो, नंबर देने वाला देवता था, भाई।
लोगों ने लाइक किया है
पति - सब्जी आज ठीक नहीं बनी है!!पत्नी - चुप चाप खा लो इसी सब्जी को फेसबुक पे 61 लोगों ने लाइक किया है और 25 लोगों ने तो कॉमेंट में यम्मी भी लिखा है।
शौक खतम
बचपन से ही शौक था अच्छा इन्सान बनने का।बचपन खतम , तो शौक खतम।
फैक्ट ऑफ लाइफ
फैक्ट ऑफ लाइफ -पति चाहे कितना ही खर्च कर दे, पत्नी "थैंक यू" दुकानदार को ही बोलेगी।
खूब कही
क्या खूब कहीआजकल पेड पर लदे आम खुद ही मजबूरी में नीचे गिरने लगे है, क्योंकि आम को भी पता है पत्थर मारने वाला बचपन अब मोबाईल में व्यस्त है।
तीन तलाक वाला मामला
एक बार ये तीन तलाक वाला मामला सुलट जाए, मैं ये सात जन्मों वाले लफड़े को संयुक्त राष्ट्र संघ तक लेजाने वाला हूं।
एक्सीडेंट केस
कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस पर सुनवाई चल रही थी।जज - क्या सबूत है कि तुम कार धीमे चला रहे थे?
आरोपी - हुजुर, मै अपनी बीवी को लेने अपने ससुराल जा रहा था।
जज - रिहा कर दो इस मासूम को।
No comments:
Post a Comment