![]() |
coins |
दरअसल सामुद्रिक शास्त्र में लिखित अनुसार अचानक सिक्के या नोट का गिरना अशुभ नहीं बल्कि एक शुभ संकेत होता है। प्रकृति आपको आने वाली बड़ी खुशखबरी के संकेत दे रही होती है।
ये भी पढ़ें- रविवार को किये गए ये उपाए हैं बड़े काम के
अधिकतर लोग मानते हैं कि जेब से पैसों का गिरना अशुभ होता है, बल्कि हकीकत में ये एक अच्छा संकेत है, लेकिन जेब से पैसे अचानक गिरने चाहिए न कि जानबूझ कर खुद ही गिराएं हुए हो।
जब आपकी जेब से पैसे गिरते हैं तो इसका मतलब आपको जल्द ही अधिक ही धन की प्राप्ति होने वाली है।
आने वाले धन की ओर प्रकृति ये इशारा करती है, लेकिन ये ऐसा धन होता है, जिसके बारे में आपके सोचा तक नहीं होगा और जैसे अचानक आपकी जेब से पैसे गिरे हैं, वैसे अचानक ही आपको धन मिलेगा। बस विश्वास रखिये।
ये भी पढ़ें- रविवार को किये गए ये उपाए हैं बड़े काम के
हालांकि भविष्य में मिलने वाले इस धन का कोई निश्चित समय नहीं होता। कई बार आपको ये धन सीधा सीधा हाथ में न आकर किसी और रूप से भी मिल सकता है, जो आपने सोचा भी ना हो।
तो अगली बार जब आपकी जेब से अचानक पैसे निकल कर गिर पड़ें तो झुंझलाकर उन्हें उठाने की बजाये खुश होकर लक्ष्मी जी के स्वागत का इंतज़ार करियेगा।
No comments:
Post a Comment