हम सब चाहे जितने भी बड़े हो जाएँ पर हमारे अंदर का बच्चा हमेश बच्चा ही रहता है, और जब हम अकेले होते है तब वो बच्चा क्यूट हरकतें करता है। पर हम लोग मानते नहीं की हम ऐसा करते हैं।
- जब कोई ऐसा इंसान आपके पास से गुजरता है जिसे आप नापसंद करते हैं, तो उसको देखकर मन ही मन बुदबुदाते हैं।
- सिनेमा हॉल में पिक्चर पसंद ना आने पर भी उसे पूरा होने तक सिर्फ इसीलिए देखते हैं क्योंकि आपने पूरे पैसे देकर टिकट खरीदे हैं
- कई बार गाने बंद होने के बाद भी हेडफोन काफी टाइम तक लगायें रखते हैं और काफी टाइम बाद महसूस करते हैं कि हेडफोन में तो गाना बंद हो चुका हैं।
- अपनी सेल्फी को फिल्टर लगा कर बार एडिट करते है, तब भी आपको पसंद नहीं आती।
- कई बार ईमेल भेजने के बाद उसको पढ़ते हैं कि कहीं गलत मेसेज तो नहीं कर दिया।
- नदी, झील पानी के पास खड़े होकर, अपने फ़ोन को पानी में गिराने की कोशिश करते हैं।
- यह पता होते हुए भी की प्लेट गर्म हैं, उसको छू लेते हैं।
- कई बार अपने दोस्तों से मज़ाक की बात कर लेते हैं, और खुद का ही मज़ाक बनवा लेते हैं।
- रोजाना जाने वाले रास्ता को ही भूल जाते हैं और बाद में काफी दूर निकल जाने के बाद याद आता हैं कि गलत आ गए हैं।
ये भी पढ़ें - नई बहु ने हिला कर रख दिया डांस फ्लोर, सपना चौधरी भी इनके आगे फेल
- फ़ोन पर बात करते करते हैं बड़ी अजीब से गोल गोल घूमने लगते हैं।
- आपको लगता हैं कि आप अकेले हैं और कोई आपको नहीं देख रहा हैं नाचने लगते हैं जैसे की बाथरूम या लिफ्ट में।
- कोई एक्शन मूवी में अपने आप को सुपर हीरो की जगह रखकर एक्शन करने लगते हैं।
- यह जानते हुए भी कि आपके पास पर्याप्त समय नहीं हैं, आप पूरा टीवी सीरियल देख लेते हैं।
- यह जानते हुए भी पिम्पल को छेड़ने से यह आपके फेस को ख़राब कर देगा, आप ऐसा करते हैं।
- बहुत ही तेज दरवाजे को बंद करके माफ़ी मांगते हैं।
- स्टोर अथवा दुकान पर जाकर प्राइस टैग को देख कर बजाय महंगा बताने के, आप कहते हैं कि यह अच्छा नहीं हैं।
- एक गाने को इतनी अधिक बार सुन लेते हैं कि वह आपको बहुत ज्यादा ख़राब लगने लगता है।
- बिना किसी कारण के अनजान व्यक्ति को बहुत देर तक घूरते रहते हैं।
- रात को जब सब सो रहे हैं तो केवल एक सेकंड के लिए माइक्रोवेव तो बंद करके यह दिखाते हैं कि आप कुछ कर रहे हैं।
- वाट्सएप बार-बार चेक करते है, चाहे कोई नया मैसेज ना आया हो तब भी।
- आईने के सामने खड़े होकर अपने आप से बातें करते हैं।
- रेफ्रिजरटर को बहुत ही धीरे से बंद करके देखते हैं कि लाइट कब बंद होती हैं।
No comments:
Post a Comment