बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अपने दोनों बच्चों आरव और नितारा के प्रति काफी संजीदा हैं, आरव में तो अक्षय की झलक दिखती है, आप अक्षय कुमार और उनकी बेटी नितारा की तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे। बेटी नितारा हूबहू अपने पापा जैसी लग रही हैं,देखिए बेबी नितारा में बचपन के अक्षय की झलक।
नितारा का जन्म 12 सितंबर 2012 को हुआ था। भले ही अक्षय अपने काम में कितना भी बिजी़ हों पर अपने बच्चों के लिए समय निकालना नहीं भूलते। 4 साल की नितारा को अभी से ही पापा अक्षय मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दे रहे हैं। वैसे तो अक्षय और ट्विंकल अपने बच्चों को मीडिया से दूर ही रखते हैं पर अभी कुछ दिन पहले अक्षय ने नितारा को मार्शल आर्ट्स सिखाते हुए वीडियो इंस्टा पर शेयर की थी।
एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा कि भले ही मेरी बेटी को मार्शल आर्ट्स सीखने का मन हो या ना हो पर मैं उसे सिखाऊंगा ताकी जरुरत पड़ने पर वो खुद का ध्यान खुद रख सके।