टेबल, कुर्सी, ब्लैक बोर्ड और स्कूलबैग्स लेकिन ये क्लासरूम नहीं बल्कि एक अखाड़ा है! हाथापाई की जंग में हार जीत को लेकर उलझी टीचर और प्रिंसिपल। सोशल मीडिया पर इन दिनों यह वीडियो बड़ा जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। ये वीडियो पंजाब के डेरा बसी जिले के सरकारी स्कूल का है। इस स्कूल के क्लासरूम को टीचरों ने अखाड़ा समझ अपनी अपनी पहलवानी दिखाई।
इस पहलवानी को देख बच्चे सहमे हुए नजर आ रहे हैं। जब बच्चों के सामने मैडम जी लोगों ने अपने अपने बैग उठाकर एक दूसरे को पीटना शुरू किया तो स्टूडेंट्स अपना स्कूल बैग छोड़ भाग निकले। किसी ने वीडियो बनाया और डाल दिया सोशल माडिया पर। दरअसल हाथापाई के इस वीडियो को अंजाम दिया है साइंस टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल ने। साइंस टीचर (कैलाश रानी) का कहना है कि उनके ऊपर ट्रांसफर का दबाव बनाया जा रहा है जिसके चलते कई बार कहा सुनी हो चुकी है। जबकि प्रिंसिपल ( वीना बासी) का कहना है कि कैलाश रानी कई बार टीचरों पर गुस्से में वार कर चुकी हैं इसलिए उनका ट्रांसफर किया जा रहा है।मीडिया के अनुसार - उनके बीच कई बार कहा सुनी और छींटीकशी हो चुकी है लेकिन इस बार मामला इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक आ गई। अब मामला क्या है ये तो सामने नहीं आ पाया है। लेकिन स्कूल के क्लासरूम को दंगल बनाकर गुत्थमगुत्थी करने वाले इस वीडियो को देखकर कई लोगों को अपने 'खूंखार' टीचरों की याद आ रही है। दंगल वाले स्कूल में बच्चों का भविष्य तो पता नहीं, फिलहाल यह वीडियो है जिससे दूसरे सबक ले सकते हैं।
No comments:
Post a Comment