रक्षाबंधन का त्योहार आने ही वाला है सभी भाई बहन इस त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं, बहनें भाई को राखी बांधकर उनकी लम्बी उम्र और खुशहाल जिंदगी की कामना करती हैं, और भाई अपनी बहनो को उनका मनपसंद उपहार देते हैं, ऐसा हर साल ही होता है लेकिन इस बार कुछ भाई बहनों के लिए ये रक्षाबंधन कुछ अलग होगा।
राखी बाँधने की परम्परा तो छह हजार साल पुरानी है लेकिन गिफ्ट देने का रिवाज अभी 50-60 साल पहले ही आया। पहले के जमाने में भाई लोगों ने रक्षा करने का वादा कर दिया और आशीर्वाद दे दिया इतना ही काफी था लेकिन अब जमाना बदल गया है, अब गिफ्ट नहीं दिया तो बहन नाराज़ हो जाती है और बात बिगड़ भी सकती है,सोशल मीडिया वाले युग में अक्सर ये सब बातें प्यार पर हावी हो रही है।
ये भी पढ़ें - इस बीमारी ने कर रखा है नाक में दम
कई बार तो ऐसा भी होता है कि गिफ्ट का आकार और कीमत ही प्यार के आकार को निर्धारित करते हैं, तो वहीं इस युग में कुछ भाई और कुछ बहनें अद्भुत गिफ्ट देकर एक दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान की भावना के साथ-साथ सलामती की कामना भी कर रहे हैं।
ऐसे ही अद्भुत उपहार के साथ ये भाई बहन अपना रक्षाबंधन विशेष बनाने जा रहे हैं, ये भाई हैं अमेठी के और बहनें हैं तेलंगाना की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेठी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत रक्षाबंधन पर एक खास अभियान चलाया जा रहा है।अनोखा अमेठी, अनोखा गिफ्ट। जिसके तहत इस रक्षाबंधन में भाई अपनी बहनों के लिए शौचालय बनवा रहे हैं। ताकि इस त्योहार के बाद बहनों को खुले में शौच करने के लिए न जाना पड़े।
ये भी पढ़ें - इस बीमारी ने कर रखा है नाक में दम
भाइयों के इस प्यार और पैंपर का जवाब दे रही हैं तेलंगाना की बहनें। उन्होंने तो हैदराबाद में अभियान चला दिया है कि इस रक्षाबंधंन में हर भाई को राखी बांधने के साथ-साथ उनके सिर पर हेलमेट भी बांधा जाए, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाया जा सके। एक संस्था द्वारा चलाए जा रहे गिफ्ट हेलमेट, गिफ्त लाइफ अभियान की खासी चर्चा हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है रक्षाबंधन के बाद बहुत सारे भाई साहब लोग सड़कों पर हेलमेट के साथ स्कूटर और मोटर साइकिल पर दिखाई देंगे।