न्यूज चैनल जिस तरह से खबरों को सामने लाते है उनमें कई बार छोटी छोटी बातों को बेवजह तूल दिया जाता है, तो कभी कभी बड़ी खबरों को भी बहुत सफाई से दबा दिया जाता है। इन सब का समाज पर असर कैसा भी ही लेकिन ये सब बहुत ही मनोरंजक और मसालेदार तरीके से प्रस्तुत किया जाता है, जिसका श्रेय जाता है न्यूज एंकर्स को। देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल्स पर काम करने वाली जानी मानी एंकर्स को तो आप लगभग रोज ही देखते होंगे कि ये किस तरह से न्यूज के बहाने लोगों की पर्सनल लाइफ खंगालते है। आज हम आपको बताएंगे कि इनके पति कौन है और क्या काम करते हैं।
टीवी डिबेट में अच्छे अच्छों के छक्के छुड़ा देने वाली ये न्यूज़ एंकर हैं रुबिका लियाकत। ज़ी न्यूज और एबीपी न्यूज़ समेत कई बड़े चैनल्स पर काम कर चुकी हैं। इनके पति का नाम नावेद कुरैशी है। नावेद खुद भी पेशे से पत्रकार हैं। रुबिका और नावेद दोनों ही राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। एक चैनल पर साथ काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और 2012 में रुबिका और नावेद ने शादी कर ली।
बात करते हैं एबीपी न्यूज़ और न्यूज 18 जैसे चैनल्स की फेमस एंकर नेहा पंत की। हम तो पूछेंगे नामक डिबेट शो में अपने तीखे प्रहारों से छा जाने वाली नेहा के पति का नाम मयंक पंत है। इनकी शादी नवंबर 2015 में हुई। मयंक वोडाफोन कंपनी में जनरल अस्सिटेंट मैनेजर हैं। दोनों का शादी शुदा जीवन काफी खुशहाल है।
श्वेता सिंह इंडिया टीवी और आजतक जैसे प्रतिष्ठित न्यूज चैनल्स पर काम कर चुकी हैं। श्वेता खेल, राजनीति और क्राइम से जुड़ी खबरों की बेबाक रिपोर्टिंग करने के लिए जानी जाती हैं। इनके पति बेहद साधारण व्यक्ति है इनका नाम संकेत कोटकर है। संकेत आईटी प्रोफेशनल और सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट हैं, जो कई मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य कर चुके है, फिलहाल संकेत एनलाइटा सॉल्यूशंस में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं। इन दोनों की एक बेटी भी है।
टीवी की फेमस न्यूज एंकर्स की चर्चा हो रही हो तो अंजना ओम कश्यप का नाम जरूर आता है, सर्वश्रेष्ठ न्युज एंकर के पुरस्कार से सम्मानित, तेज तर्रार और तीखे वारों से हल्ला बोलने वाली अंजना के पति के नाम मंगेश कश्यप है। मंगेश पेशे से आईपीएस ऑफिसर है। मंगेश और अंजना के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है।
____________
रुबिका लियाकत
टीवी डिबेट में अच्छे अच्छों के छक्के छुड़ा देने वाली ये न्यूज़ एंकर हैं रुबिका लियाकत। ज़ी न्यूज और एबीपी न्यूज़ समेत कई बड़े चैनल्स पर काम कर चुकी हैं। इनके पति का नाम नावेद कुरैशी है। नावेद खुद भी पेशे से पत्रकार हैं। रुबिका और नावेद दोनों ही राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। एक चैनल पर साथ काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और 2012 में रुबिका और नावेद ने शादी कर ली।
नेहा पंत
बात करते हैं एबीपी न्यूज़ और न्यूज 18 जैसे चैनल्स की फेमस एंकर नेहा पंत की। हम तो पूछेंगे नामक डिबेट शो में अपने तीखे प्रहारों से छा जाने वाली नेहा के पति का नाम मयंक पंत है। इनकी शादी नवंबर 2015 में हुई। मयंक वोडाफोन कंपनी में जनरल अस्सिटेंट मैनेजर हैं। दोनों का शादी शुदा जीवन काफी खुशहाल है।
श्वेता सिंह
श्वेता सिंह इंडिया टीवी और आजतक जैसे प्रतिष्ठित न्यूज चैनल्स पर काम कर चुकी हैं। श्वेता खेल, राजनीति और क्राइम से जुड़ी खबरों की बेबाक रिपोर्टिंग करने के लिए जानी जाती हैं। इनके पति बेहद साधारण व्यक्ति है इनका नाम संकेत कोटकर है। संकेत आईटी प्रोफेशनल और सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट हैं, जो कई मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य कर चुके है, फिलहाल संकेत एनलाइटा सॉल्यूशंस में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं। इन दोनों की एक बेटी भी है।
अंजना ओम कश्यप
टीवी की फेमस न्यूज एंकर्स की चर्चा हो रही हो तो अंजना ओम कश्यप का नाम जरूर आता है, सर्वश्रेष्ठ न्युज एंकर के पुरस्कार से सम्मानित, तेज तर्रार और तीखे वारों से हल्ला बोलने वाली अंजना के पति के नाम मंगेश कश्यप है। मंगेश पेशे से आईपीएस ऑफिसर है। मंगेश और अंजना के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है।
____________
No comments:
Post a Comment