अगर सबसे बेसिक मेकअप प्रॉडक्ट्स की बात की जाए तो लिपस्टिक का जिक्र होना लाज़िमी है। आप कितना भी अच्छा और खूबसूरत मेकअप करें लें लेकिन जब तक होठों पर लिपस्टिक नहीं होगी आपका लुक अधूरा ही लगेगा। वहीं दूसरी तरफ आप केवल काजल और लिपस्टिक के इस्तेमाल से भी बहुत खूबसूरत लग सकती हैं। कहने काअर्थ केवल ये है कि मेकअप चाहें हल्का हो या हैवी, लिपस्टिक हमेशा ही जरूरी है, जिसे सभी लगभग सभी महिलाएं इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जो लिपस्टिक आपको खूबसूरत लुक देने के लिए इतनी जरूरी है वो आखिर किन चीजों से बनती है? अगर आप अब तक नहीं जानती थीं तो ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप जरूर जान जाएंगी।
Material used in lipstick making
लिपस्टिक कई तरह के पदार्थों से मिल कर बनी होती है जिनमे मोम, तेल, वसा, अल्कोहल, एमोलिएंटस, और पिगमेंट आदि शामिल हैं। इन सभी पदार्थों को एक निश्चित मात्रा में मिलाया जाता है, और इनका सटीक मिश्रण हमें लिपस्टिक के रूप में बाज़ार में मिलता है।मोम - ये लिपस्टिक के बेस का काम करता है, इसकी वजह से ही लिपस्टिक ठोस, स्थिर और फिक्स शेप में रहती है। लिपस्टिक में इस्तेमाल किए जाने वाले मोम में मधुमक्खी से प्राप्त मोम, पैराफिन और कर्नोबा वैक्स शामिल हैं।
तेल - लिपस्टिक में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के तेलों में मिनरल ऑयल, लेनोलिन ऑयल, वेजिटेबल ऑयल, कैस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल और कोको बटर आदि शामिल हैं।
रंग और खुशबू - रंग और खुशबू के लिए लिपस्टिक में कई तरह के फ्रेगरेंस और पिगमेंट मिलाए जाते हैं। लिपस्टिक में विभिन्न तरह के आकर्षक रंग इसने मिलाए जाने वाले पिगमेंट के कारण होते है। ये पिगमेंट पौधों से, खनिज से या कैमिकल से प्राप्त किया जाता है। फ्रेगरेंस के लिए एसेंशियल ऑयल और फ्लेवर्स इस्तेमाल किए जाते हैं।
Shape and sizes of lipstick
इसके अलावा लिपस्टिक में एंटीऑक्सिडेंट्स और प्रिजर्वेटिव के रूप में अल्कोहल का इस्तेमाल भी किया जाता है। इन बेसिक चीज़ों के अलावा लिपस्टिक में सनस्क्रीन, होठों को ग्लॉसी तथा मॉइस्ट, और लंबे समय तक टिकाए रखने (लॉन्ग लास्टिंग) के लिए अन्य पदार्थों का प्रयोग भी किया जाता है, जिनकी क्वालिटी के आधार पर लिपस्टिक की कीमत कम या महंगी हो सकती है।जैसे लिपस्टिक के आकार या वजन के लिए कोई फिक्स स्टैंडर्ड नहीं है, उसी प्रकार से उसमे इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ बेसिक इंग्रीडिएंट्स (जैसे वैक्स, ऑयल, एंटीऑक्सिडेंट्स) के अलावा अन्य पदार्थों को मिलाए जाने के लिए भी कोई मानक तय नहीं किए गए है। इस आधार पर जो लिपस्टिक आप इस्तेमाल कर रही हैं वो पूरी तरह से नेचुरल और सेफ भी हो सकती है या पूरी तरह से कॉम्प्लेक्स कार्बनिक कंपाउंड से बनी हुई भी हो सकती है।
सामान्य तौर पर किसी लिपस्टिक में ६० परसेंट तक ऑयल और वैक्स का मिश्रण होता है, जबकि २५ परसेंट तक अल्कोहल और पिगमेंट होते है। जबकि बाकी के १५ परसेंट में खुशबू, सनस्क्रीन, और स्मूथनेस आदि के लिए उपयुक्त पदार्थ मिलाए जाते हैं।
कई बार लिपस्टिक को बनाने में कुछ खराब चीज़ों का इस्तेमाल भी किया जाता है जिससे होठों का रंग काला पड़ सकता है। कभी भी लोकल या सस्ती लिपस्टिक का इस्तेमाल ना करें ये आपको नुक़सान पहुंचा सकती हैं, लिपस्टिक खरीदते समय अच्छे ब्रांड और कवालिटी के अलावा अपने चेहरे और होठों के रंग का ध्यान जरूर रखें।
वैसे तो सभी लड़कियों की मेकअप किट में उनके पसंदीदा रंगों की लिपस्टिक होती है लेकिन फिर भी लाल रंग की लिपस्टिक को सबसे बेहतरीन माना जाता है। ये रंग सांवले और गोरे हर रंगत पर खिलता है, और आसानी से देखने वालों को आकर्षित कर लेता है। अगर आप किसी इंटरव्यू या मीटिंग के लिए जा रही हैं तो हल्के लाल रंग की लिपस्टिक ट्राई करें, ये आपके कॉन्फिडेंस को दर्शाती है जिससे सामने वाले पर अच्छा इंप्रेशन पड़ता है। लिपस्टिक का चयन करते समय ध्यान रखें कि ये आपके आउटफिट्स के साथ भी मेल खाती हो। इन बातों का ध्यान रखते हुए अपने लिए परफेक्ट लिपस्टिक का चुनाव करें।
___________________
No comments:
Post a comment