फ्रेंड्स, साड़ी हर मौके पर पहनी जा सकने वाली सबसे सुंदर परिधान है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां हो या टीवी बहुएं साड़ी सभी को प्रिय है। ऐसी बेहद खूबसूरत साड़ी सबसे ज्यादा पापुलर है।
शिल्पा की इस रेड बॉर्डर वाली साडी को स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहना गया है जिसमें शिल्पा बहुत ग्लैमरस लग रही है।
इस तरह की स्ट्राइप वाली साड़ी की साथ किसी भी कलर का ब्लाउज़ पहना जा सकता है। राशि खन्ना ने यहां रेड ब्लाउज पहना है तो कनिका कपूर ने येलो ब्लाउज पहना है।
श्रीदेवी का हर लुक और काबिले तारीफ होता था। इस साड़ी में भी श्रीदेवी बहुत क्यूट लग रही थीं।
करिश्मा कपूर का ये लुक बहुत ही सुन्दर है। पतले बॉर्डर वाली ये साड़ी खूब जच रही है।
स्ट्राइप वाली इस साड़ी में हिना खान बहुत ग्लैमरस लग रही है, उनका मेकअप भी बहुत बोल्ड है।
मिहिका का ये स्टाइलिश लुक हर किसी को देखते ही पसंद आ जायेगा।
दृष्टि धामी ने इस साडी को अपने अलग स्टाइलिश अंदाज़ में प्लेन ब्लाउज के साथ पहना है।
दीपिका पादुकोण की रेड और व्हाइट स्ट्राइप वाली सारी के साथ गोल्डन और ब्लैक फूल स्लीव्स ब्लाउस अच्छा लुक दे रहा है।
अनिका यानी सुरभि चांदना ने इस साड़ी को बेल्ट के साथ पहन है।
इस साड़ी को प्लेन ब्लाउज के साथ भी बहुत ग्लैमरस लुक दिया गया है।
_________________
No comments:
Post a comment