कपूर खानदान की बेटी और खान परिवार की बहू करीना की आपनी एक अलग एक पहचान एक्टिंग की दुनिया में भी है। करीना अपने स्टाइल के साथ बिंदास लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर है।
पहली फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली करीना की पहली फिल्म भले ही हिट न हुई हो लेकिन करीना की एक्टिंग सब का दिल जीत गई।
करीना काफी बिंदास है। बोल्ड किरदार हो या असल जिंदगी में पूछे गए सवाल करीना बहुत बेबाकी से अपनी बात कहती है और राय देती है।
दोस्तों और परिवार के बिना उनकी जिंदगी का हर पल अधूरा है। अपनी करिश्मा के साथ करीना की बहुत अच ही बॉन्डिंग है। अमृता अरोड़ा और मलाइका उनकी सबसे खास दोस्त है।
यही नहीं करीना के रिलेशन अपने दोनों ननदों और सास के साथ भी बहुत अच्छे है वहीं सैफ की पहली पत्नी अमृता के बच्चों के साथ भी करीना ने दोस्ताना रिश्ते रखे हैं।
करीना अपने फिटनेस प्रति बहुत सचेत रहती है। एक समय तो करीना ज़ीरो फिगर में भी आ चुकी थी।
__________________
जब सपने में दीखते हों अनजान चेहरे, क्या होता है इनका मतलब
-------------------------------------
No comments:
Post a comment