फ्रेंड्स, एक ही लहंगे को एक से ज्यादा बार पहनना पड़े तो आप उसे हर बार नया लुक दे सकती हैं कभी ब्लॉउज के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करके तो कभी दुपट्टा ड्रेपिंग में क्रिएटिविटी लाकर। यहाँ दिए गए स्टाइल्स में से आप अपनी पसंद के अनुसार दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
1. डबल दुपट्टा स्टाइल
आजकल शादी में 2 दुपट्टे कैरी करने का ट्रेंड हैं। एक दुपट्टे को सिर के ऊपर लिया जाता है और लूज़ छोड़ा जाता है वही दूसरी दुपट्टे की प्लेटस बना कर उसे शॉल्डर पर रखा जाता हैं जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं। यह आपको बहुत डिफरेंट लुक देता है और आजकल यह सबसे ज्यादा ट्रेंड में है।2. क्लासिक साड़ी स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग
यह सबसे पुराना लेकिन सबसे आसान ड्रैपिंग में से एक है। यह शादी, रिसेप्शन, मेहंदी और संगीत समारोह पर ट्राई किया जा सकता है। दुपट्टे के एक सिरे को अपने लहंगे के एक तरफ कमर पर टक करेे व दूसरे हिस्से को हिप के ऊपर से आगे लाते हुए कंधे पर डालें और आप तैयार हैं।
3. डबल साइडेड दुपट्टा ड्रेपिंग
ये सबसे आसान ड्रेपिंग स्टाइल है। आप दुपट्टा का एक छोर लें और कंधे पर टक करें। इसके बाद इसे अपनी कमर पर लूज़ छोड़ते हुए दूसरे शॉल्डर तक लेकर जाएं और इसे आगे बढ़ाएं। एक बार, आप इसे आगे ले आते हैं, तस्वीर में दिखाए गए अनुसार को अपनी चोली पर लूज़ छोड़ते हुए अपने कंधे में पिन करें।
4. फ्रंट टू बैक स्टाइल दुपट्टा
अगर आपको अपने स्टाइल को थोड़ा अलग और हट के रखना है तो इस स्टाइल को जरूर फॉलो करें। क्योंकि, इससे आपके सामने और बैक दोनों के बॉर्डर सामने आएंगे। इस तरह के स्टाइल बड़े दुप्पटे में ज्यादा अच्छे से बनते हैं।
5. U-शेप या V-शेप ड्रेपिंग
यह दुपट्टा स्टाइल बेस्ट और सुंदर है। दुपट्टे को शॉल्डर पर पिनअप करके नीचे तक लेकर जाएं फिर उसे बीच से मोड़ें और मोड़ी हुई जगह को अपने गले के बीच वाली जगह पर लाएं। दुपट्टे को दोनों हिस्से अपने दोनों कंधों के पीछे डाल लें और अब ये आप तय करें कि आपको इसका ‘वी’ वाला हिस्सा कितना गहरा चाहिए।
6. गुजराती पल्लू स्टाइल
इसमे लहँगे के दुपट्टे को आगे की तरफ रखते हैं जैसा कि तसवीर में दिखाया गया है। ये कॉमन स्टाइल हैं गुजरात मे इस तरह से ही कैरी किआ जाता है।
7. पंजाबी दुपट्टा ड्रेपिंग
ये दुपट्टा लेने का कॉमन तरीका है। इसके लिए हैवी एम्ब्रॉइडरी दुप्पटे को सिर पर रखा जाता है और कंधों के चारों ओर शॉल की तरह लपेटकर स्टाइल किया जाता है।
8. कैजुअल स्टाइल
स्टाइल में राइट कंधे पर दुपट्टे को रखा जाता है और उसे आगे की तरफ लुज रहने दिया जाता है फिर उससे उसका एक छोर उठा कर अपनी अपनी लेफ्ट साइड टैक किया जाता है। पीछे बचे हुए दुप्पटे को सिर पर पिनअप करते हुए लूज़ छोड़ते हैं।
9. बेल्ट के साथ स्टाइलिंग
इसमें दुपट्टे को प्लेट बना कर कमर में बेल्ट जैसा बांधते हैं, यह आपको बहुत ही स्मार्ट और क्लासी लुक देता है। आजकल बाजार में एक से बढ़ कर एक बेल्ट मौजूद हैं जो आपके दुपट्टे की खूबसूरती को दुगुना कर देता है।
10. सिंपल लूज़ दुपट्टा
इसमे दुप्पटे को सिर पर टक करके लूज़ छोड़ा जाता हैं।
फ्रेंड्स, उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, फैशन और स्टाइल से सम्बंधित और जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाइट विजिट करते रहे।
------------------------------
----------------------------
No comments:
Post a comment