खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनकी जिंदगी में सच्चे दोस्त होते हैं। सोशल मीडिया के ज़माने में आपकी फ्रेंड लिस्ट चाहें जितनी लम्बी हो लेकिन वो सभी BFF (बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर) नहीं होते। सच्ची दोस्ती वही है जो अपने बिजी शेड्यूल से भी एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका ढूंढ लें और अपने सुख दुःख बाँट ले। आज हम बात कर रहे हैं करीना कपूर खान और उनके दोस्तों की। कौन है बॉलीवुड की इस 'हीरोइन' के दोस्त और इस मामले में करीना कितनी खुशनसीब हैं आइये जानते हैं।
फ्रेंड्स, अगर आप को लगता है की इनकी दोस्ती वाकई में सच्ची है तो हमें कमेंट करके बताएं। और एंटरटेनिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट जरूर विजिट करें।
-------------------------------
Kareena Kapoor's best friends-
करिश्मा कपूर | Karishma Kapoor-
यूँ तो करिश्मा करीना की बड़ी बहन है, लेकिन जब भी वो दोनों एक साथ होती हैं उनके बीच केमिस्ट्री देख कर कोई नहीं कह सकता कौन बड़ा है और कौन छोटा। करिश्मा और करीना दोनों ही एक दूसरे का बेहद ख्याल रखती हैं और सपोर्ट भी करती हैं।अमृता अरोरा | Amrita Arora-
अगर बात करीना के दोस्तों की हो रही हो और अमृता अरोरा का नाम ना आये ये हो नहीं सकता। दोनों अपनी अपनी लाइफ में चाहें जितनी भी व्यस्त हों एक दूसरे से मिलने और मस्ती करने का टाइम निकाल ही लेती हैं। और अपनी पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूलती।मलाइका अरोरा | Malaika Arora-
इन का नाम सुनकर आप भी चौंक गए होंगे लेकिन चाहें वेकेशन हों, शॉपिंग हो, पार्टी हों या मस्ती टाइम करीना के साथ मलाइका हमेशा दिख जाती हैं। और दोनों को देखकर लगता है की इनका दोस्ती का रिश्ता काफी मजबूत है। सभी साथ में मिलकर काफी मस्ती करते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी पिक्स भी सोशल मीडिया पर शेयर करते है।फ्रेंड्स, अगर आप को लगता है की इनकी दोस्ती वाकई में सच्ची है तो हमें कमेंट करके बताएं। और एंटरटेनिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट जरूर विजिट करें।
-------------------------------
No comments:
Post a comment