बुधवार को कटायें बाल और नाखून | Hair, nail cut on Wednesday -
बुधवार के दिन बाल और नाखून जरूर काटने चाहिए। बुद्ध का सम्बन्ध धन और समृद्धि से होता है, इस दिन बाल या नाखून कटाने से घर में सम्पन्नता आती है और धन में बरकत होती है।शुक्रवार को कटायें बाल और नाखून | Hair cut on friday-
शुक्र गृह को ग्लैमर से सम्बंधित माना जाता है। इस दिन बाल और नाख़ून कटवाना बेहद शुभ माना जाता है और इसके कई शुभ परिणाम भी मिलते है जैसे धन लाभ और यश की प्राप्ति होना आदि।अक्सर आपने घर के बड़े बुजुर्गों को यह कहते हुए सुना होगा कि, शनिवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन बाल नहीं काटवाना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को बाल कटाने से हमारी आयु आठ माह कम हो जाती है। गुरुवार लक्ष्मी-नारायण का दिन माना जाता है अत: इस दिन बाल कटवाने से धन की कमी होने की संभावनाएं रहती हैं। शनिवार को बाल कटवाने से आयु में सात माह की कमी हो जाती है। रविवार का दिन सूर्य का दिन होता है और इस दिन भी बाल नाख़ून आदि कटवाना अच्छा नहीं माना जाता । महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि रविवार के दिन बाल कटवाने से धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है।
आजकल इन बातों को केवल अंधविश्वास ही माना जाता है लेकिन प्राचीन काल में ऋषि-मुनियों ने जो परंपराएं बनाई हैं इनका अवश्य ही हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
फ्रेंड्स, आपको जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए कृपया हमारी वेबसाइट विजिट करते रहे, ऐसी जानकारी और ज्योतिष से सम्बंधित अन्य जानकारियां हम लाते रहते हैं।
-----------------------------
वजह जानकर हैरान रह जायेंगे की क्यों मिले द्रौपदी को पांच पति
बेहद शुभ होता है जीवन साथी के लिए हथेली पर ऐसा निशान होना
कछुए वाली अंगूठी पहनने के होते हैं अनगिनत फायदे
ब्लॉउज स्लीव्स को पैच वर्क और हैंगिंग ज्वेलरी से बनाएं स्टाइलिश
5 funny WhatsApp chats 2018, हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी
ब्लॉउज स्लीव्स को पैच वर्क और हैंगिंग ज्वेलरी से बनाएं स्टाइलिश
5 funny WhatsApp chats 2018, हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी
---------------
No comments:
Post a comment