फ्रेंड्स, फ्रूट्स हम सब खाते हैं, इन से हमें बहुत से पोषक तत्व मिलते हैं। सेब, संतरा, अंगूर, केला, अनार, अनानास, चीकू आदि। आप भी अपने फेवरिट फ्रूट के बारे में सोचिये और एक जगह लिख लीजिये, क्योंकि आज हम आपको बता रहे हैं फ्रूट एस्ट्रोलॉजी के बारे में। इस तरीके से आप केवल फेवरिट फ्रूट के नाम से अपने और दूसरों के नेचर के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं।
फ्रेंड्स, ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए कृपया फॉलो का बटन जरूर दबाएं।
-----------------------
फेवरिट फ्रूट से जानिए व्यक्तित्व के राज -
यहाँ आप अपने फेवरिट फ्रूट के नाम के आगे लिखी हुई बातों को अपने व्यक्तित्व से मिलाइये और हमें बताइये की कितनी बातें आप से मैच हो रही हैं।
सेब | Apple -
ऐसे व्यक्ति साफ़ दिल के और स्ट्रेट फॉरवर्ड होते हैं। कठिन समस्या आसानी से हैंडल कर लेते हैं। डिसीजन मेकर लेकिन गुस्सैल होते हैं।केला | Banana
बहुत हेल्पिंग और नरम दिल के होते हैं। ऐसे लोगों में कॉन्फिडेंस थोड़ा कम होता है। ऐसे लोग रिश्ते लम्बे समय तक निभाते हैं।अंगूर | Grapes -
ऐसे लोग बहुत मधुर भाषा बोलते हैं। ऐसे लोगों को गुस्सा जितनी जल्दी आता है उतना ही जल्दी शांत हो जाता है। ऐसे लोग पर्यावरण प्रेमी होते हैं।संतरा | Orange-
ऐसे लोग हार्ड वर्किंग होते हैं। बहुत आत्मविश्वासी और धैर्यवान होते हैं। झगडे को इग्नोर करते हैं और झंझट से दूर शांति से रहना पसंद करते हैं।पपीता | Papaya-
ऐसे व्यक्ति बहुत सामाजिक प्रवृत्ति और हंसमुख स्वभाव के होते हैं। लोगों से जल्दी घुलने मिलने में यकीन रखते हैं।चेरी | Cherry-
ऐसे लोग बहुत ही क्रिएटिव और डिसिप्लिनड होते हैं। अपने वादे के पक्के होते हैं। इनकी जिंदगी में काफी उतार चढाव आते हैं। ये अगर ठान लें तो काम पूरा कर के ही दम लेते हैं।नारियल | Coconut-
ऐसे लोग बहुत ही चालाक और मेहनती होते हैं। हंसना-मुस्कुराना इनकी आदत होती है, ये अकेले रहना पसंद नहीं करते। अपनी ज़िद के पक्के होते हैं।आम | Mango-
ये लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं। ऐसे लोगों को अपने माता पिता से विशेष प्रेम मिलता है, इनकी बुद्धि तेज़ और भाग्य बलवान होता है। आसानी से कंफ्यूज नहीं होते, चुनौतीपूर्ण काम करने में मज़ा आता है। इन्हे मज़ाकिया स्वभाव पसंद होता है।अनानास |Pineapple -
ऐसे लोग बहुत बहादुरऔर आत्मविश्वासी होते हैं। जीवन के हर पल को जिंदादिली से जीते हैं। इनके विचारों में स्थिरता नहीं होती। इनका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है।नाशपाती | Pear-
ऐसे लोग बहुत ज्यादा संवेदशील और ज़िद्दी होते हैं। इनके दोस्त कई सारे होते हैं लेकिन ये दोस्ती संभाल नहीं पाते।फ्रेंड्स, ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए कृपया फॉलो का बटन जरूर दबाएं।
-----------------------
-----------------------------
No comments:
Post a comment