ऐसे व्यक्ति जिन्हें हम जानते तक नहीं | Unknown faces and people
अच्छी या बुरी शक्ति | Good or bad powers
सपना तो सपना ही होता है जिसमे वो सब भी कर सकते हैं जो वास्तविक जीवन में करना हमारे लिए मुमकिन नहीं। ऐसे सपने बहुत अजीबो गरीब होते हैं। कई बार जब हम सपने देखते हैं तब हमारे सपनों में नए-नए चेहरे देखने को मिलते हैं। ऐसे चेहरे जिन्हे हमने कभी देखा नहीं और जिन्हे हम जानते नहीं। कई बार तो वह नए चेहरे हमारा भला चाहते हैं और हमारे हितैषी होते हैं, और कई बार वह हमारा बुरा करते हुए हमें नजर आते हैं। अगर हम शास्त्रों के माने तो नए चेहरे का हमारे सपने के अंदर आना यह संकेत करता है कि हमारे ऊपर सोते समय किसी न किसी शक्ति का साया होता है, जो हमारी इन नए चेहरे से मुलाकात करवाता है।यदि आप के सपने में भी ऐसे कई अजनबी चेहरे आते हैं और वह आपको सपने में नुकसान पहुंचाते हैं, तो यह आप पर किसी बुरी शक्ति का साया हो सकता है और अगर कोई नया चेहरा सपने के अंदर आपकी सहायता करता है और आपका हित चाहने वाला होता है, तो यह इस और संकेत करता है कि आपके ऊपर जिस किसी भी शक्ति का साया है वह आप का भला करना चाहती है।
फ्रेंड्स, आगे भी ऐसे ही खबर पढ़ते रहने के लिए ये वेबसाइट दोबारा विजिट करना ना भूलें, क्योंकि हम हर रोज ऐसी खबर आपके लिए लाते रहते हैं।
---------------------------------
मृत्यु के समय नहीं की गयी ये क्रिया तो व्यक्ति को याद रहती हैं पूर्वजन्म की बातें
बेहद ही खूबसूरत हैं लेटेस्ट डिजाइन की ये कुर्तियां
No comments:
Post a comment