ऐसे सवाल जो सर घुमा दें
अनाज का नाम जिसमे एक तीर्थ का भी नाम आता है
पहेली में पुछा गया है की एक ऐसे अनाज का नाम बताइए जिसमे एक तीर्थ का भी नाम आता हैं। इस पहेली का सही जवाब क्या होगा? थोड़ा सोचिये और फिर जवाब दीजिये।सब्जी जिसमे शहर का नाम आता है
ऐसी किसी सब्जी का नाम बताओ जिसमे शहर का नाम आता है? थोड़ा सोचिये क्या आपने खायी है ऐसी कोई सब्जी जो किसी शहर के नाम पर है।ऐसी ड्रेस जिसे कोई पहन नहीं सकता
वो कौन सा ड्रेस है जिसे यूज किया जाता है पर कभी कोई पहन नहीं सकता? इस ड्रेस का इस्तेमाल आपने बहुत बार किया होगा पर फिर भी आपको दिमाग पर थोड़ा जोर देकर सोचना होगा तभी आप सही जवाब जान पाएंगे।गुलाब जामुन को अंग्रेजी में
गुलाब जामुन आपने बहुत बार खाया होगा, आप लोगों का फेवरिट भी होगा पर क्या आप जानते हैं की गुलाब जामुन को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?लड़कियां खाती और पहनती हैं
आखिरी सवाल है कि ऐसी क्या चीज़ है जिसे लड़कियां खाती भी हैं और पहनती भी हैं। इन सवालों के जवाब देने में आप अपने मित्रों की मदद भी ले सकते हैं। सभी मिलकर डिस्कस करेंगे तो आपको मज़ा भी आएगा और सवालों के उत्तर भी शायद मिल जाएं।उत्तर-
आप काफी माथा पच्ची करने के बाद भी अगर सही जवाब पता नहीं कर पाए हैं तो सही जवाब यहाँ देख सकते है।
1. इस पहेली का जवाब मक्का होता हैं।
2. इसका सही जवाब है शिमला मिर्च।
3. एड्रेस, इसे कभी पहना नहीं जा सकता सिर्फ इस्तेमाल किया जा सकता है और इस पर पहुंचा जा सकता है।
4. गुलाब जामुन को इंग्लिश में ब्लैक इंडियन डेजर्ट कहते हैं।
5. इसका सही जवाब है 'लौंग।' जिसे लड़कियां नाक में पहनती हैं वहीँ लौंग एक मसाले का भी नाम है जिसे भोजन में प्रयोग किया जाता है।
आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताए और ऐसी ही और नई जानकारी के लिए हमें फॉलो करें और हमरे ब्लॉग को विजिट करते रहे यहाँ आपको विभिन्न विषयों से सम्बंधित जानकारी मिलती रहेगी।
---------------------------
इस वैलेंटाइन दें ऐसे गिफ्ट्स गिफ्ट्स जो बने हैं एक दूजे के लिए
No comments:
Post a comment