फ्रेंड्स, आप मानो या मत मानो लेकिन ऊपर वाला (god) अपना काम बिना किसी भेद भाव के करता हैं। जैसा कर्म व्यक्ति करता है वैसा ही उसको फल मिलता हैं। वो जो हमें गलतियों की सजा देता है, वही ईश्वर हमारे अच्छे कर्मों के लिए हमें आशीर्वाद भी देता है। कभी कभी आपने महसूस किया होगा की आपके द्वारा किये गए प्रयासों के बावजूद भी आपको सफलता प्राप्त नहीं होती और वहीँ कभी - कभी आपको बिना ज्यादा प्रयास करे सफलता मिल जाती है, जैसे कि किसी अच्छी जॉब का ऑफर मिलना, समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होना, आर्थिक लाभ होना इत्यादि। अगर ऐसा हो तो मान लीजिये की आपका अच्छा समय अब आने वाला है। बस इस समय आप अपने निर्णय सोच समझ कर लें।
वहीँ कभी कभी ऐसा भी होता है की कोई काम बस पूरा होने ही वाला होता है लेकिन अचानक कोई न कोई रूकावट आ जाती है। चलता हुआ बिजनेस मंद होने लगता है, या अचानक ही कोई बीमारी आपको या परिवार को घेर लेती है। फ्रेंड्स, हम बस आपको ये बताने कि कोशिश कर रहे हैं की वक्त बदलने से पहले ईश्वर हमें अनेक माध्यमों से संकेत देते हैं, बस जरूरत है उस ईश्वर से जुड़ने कि और उनके संकेतों को समझने की।
जब चेहरे पर दिखने लगे चमक | Glowing skin
आप सभी अपना चेहरा तो रोज सुबह शीशे में देखते हैं। जिस दिन आपका चेहरा खिला खिला और प्रसन्नता से भरा दिखे स्किन में ग्लो दिखे, तो समझ ले की आपका वक्त अच्छा शुरू होने वाला हैं। इस समय आपको किसी बड़े काम की शुरुआत करनी चाहिए आपको जल्द ही सफलता मिलेगी।पशु-पक्षी देते हैं संकेत | Animal gives these signs
यदि आपको सुबह उठते ही अचानक गाय की आवाज़ सुनाई दे, दूध या दही से भरा बर्तन दिखे, नीलकंठ पक्षी, भौंरे, या मछलियां दिखें, आपके घर कोई बिल्ली बच्चों को जन्म दे तो समझ जाइये किस्मत आप पर मेहरबान है। ये वक्त आपके जीवन का सबसे अच्छा वक्त हैं। आप किसी काम की शुरुआत करें आपको सफलता जरुर मिलेगी।मिले आर्थिक लाभ | Financial gain
यदि आपको सुबह सुबह रोज किसी न किसी बहाने पैसा मिल रहा हैं, तो आपको समझ लेना चाहिए की आपका समय अच्छा चल रहा हैं। और आपको इस समय को ऐसे ही नही जाने देना चाहिए। किसी बड़े काम की शुरुआत करनी चाहिए।ईश्वर का आशीर्वाद | God Blessing
यदि आप किसी मंदिर या धर्म स्थान में जाते हैं और अचानक ही आप की आँखों से बिना किसी कारण आंसू आने लगते हैं और आप भावुक हो जाते हैं तो समझ लीजिये, की स्वयं ईश्वर आप के साथ हैं। अगर आप किसी तकलीफ में हैं तो जल्द ही उस से बाहर आ जायेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे।शुभ नहीं हैं ये संकेत | Inauspicious signs
इसके अलावा घर में अचानक सीलन दिखाई देना, कुत्ते या बिल्ली के रोने की आवाज़ें सुनाई देना, बालों और त्वचा का रूखा होना, चप्पलों का जल्दी-जल्दी टूटना, अचानक शरीर से पसीने की बदबू आने लगना, हथेली पर धब्बे दिखना, शरीर का वजन तेज़ी से बढ़ना या घटना, कुछ ऐसे संकेत हैं जो बताते हैं की आने वाला समय संघर्ष से भरा है।हर स्थिति में एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए की वक्त अच्छा हो या बुरा एक ना एक दिन बदलता जरूर है। समय का पहिया घूमता है। जो आज नीचे है वो ऊपर आएगा और जो ऊपर है उसे नीचे आना पड़ेगा।
उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इस के बारे में आप अपनी राय कमेंट कर के बताएं।
-----------------------------
जब सपने में दीखते हों अनजान चेहरे, क्या होता है इनका मतलब
----------------------------------
No comments:
Post a comment