मेरे ससुर की बेटी, आंधी तूफान
आजकल फेसबुक पर एक ट्रेंड बहुत जोर-शोर से चल रहा है, जिसमे लोग अपनी बेटी के साथ अपना फोटो डालकर लिख रहे हैं "मेरी बेटी, मेरा अभिमान।"ये देख कर पप्पू जी भी भावुक हो गए उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अपनी एक सेल्फी डाली और लिखा......
"मेरे ससुर की बेटी, आंधी तूफान।"
शहर में सर्कस लगा है
पत्नी - सुनो, शहर में सर्कस लगा है, देखने चलें ?पति - नहीं मैं बिजी हूँ।
पत्नी - सुना है, सर्कस में एक लड़की बिना कपड़ो के शेर की सवारी करती है।
पति - तुम भी बहुत जिद्दी हो, हर बात जिद करके मनवा लेती हो। चलो, बहुत दिन हो गए शेर देखे।
दोनों सर्कस देखने गए और पति ने सबसे आगे की सीट की टिकट ली।
शेर का शो आया पूरा सर्कस ख़तम हो गया, पर बिना कपड़ो के लड़की नहीं आयी।
पति - तुमने तो कहा था एक लड़की बिना कपड़ो के आएगी ?
पत्नी - मैंने तो बिना कपड़ो के शेर कहा था, लड़की नहीं....।
"कसम से भाईसाहब, चाहो तो फिर से पढ़ लो।"
बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गयी
लड़की की अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गयी।लड़की ने अब बॉयफ्रेंड को फोन लगाया तो लड़के ने फोन काट दिया।
लड़की ने फिर लगाया और बोली - कुछ तो बोलो ना बाबू प्लीज। फोन क्यों काट रहे हो ?
फिर फोन कट गया।
लड़की ने फिर लगाया - क्या हुआ बाबू? मैं खाना नहीं खाऊंगी बात नहीं करोगे तो.....
फिर उधर से आया धमाकेदार जवाब,
तेरे बाबू की मम्मी बोल रही हूँ, कमबख्त। तेरा बाबू टॉयलेट में है।
कम से कम पोट्टी तो कर लेने दे शांति से।
चोर अस्पताल में
दिल्ली में इतना कोहरा है कि, एक चोर ने महिला समझ के कुत्ते के गले से चेन खींच ली।कुत्ता तो स्वस्थ है, लेकिन चोर अस्पताल में भर्ती है।
चीनी तो है नहीं
एक बार पप्पू जी के घर 5-6 मेहमान एक साथ आ गए, पत्नी से चाय बनाने को कहा गया।पत्नी - सुनो जी चीनी तो है नहीं।
पप्पू - तुम चाय बनाओ, बाकी सब मैं संभाल लूंगा।
चाय लायी गयी, और मेहमानों को दी गयी। तभी पापु जी बोले - जिसके पास फीकी चाय आएगी कल उसके घर हम सब डिनर पर आएंगे।
सभी लोगों ने बड़े खुश होकर चाय पी और एक मेहमान ने तो यहाँ तक कह दिया कि "चाय में इतनी चीनी है की डर है कहीं डयबिटीज ना हो जाये।"
--------------------------------
दवाई के पत्ते के पर क्यों बना होता है ये निशान, जानिए कारण
इन तीन राशि वाले लड़कों को मिलती है सबसे खूबसूरत दुल्हन
गैस सिलिंडर का रंग लाल क्यों होता है
पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं तो इन स्किल को जरूर डेवलप करें गैस सिलिंडर का रंग लाल क्यों होता है
No comments:
Post a comment